
ICAI CA Exam Schedule 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अहम सूचना जारी की है। दरअसल, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ICAI ने सभी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीए फाउंडेशन, सीए इंटर और सीए फाइनल एग्जाम्स का नया शेड्यूल आईसीएआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दी है।
पहले से प्रस्तावित योजना के मुताबिक सीए फाउंडेशन एग्जाम ( CA foundation Exam ) जून 2021 में होने वाला था। जबकि सीए इंटर और फाइनल एग्जाम्स मई 2021 में होने थे। कोविड-19 दूसरी लहर के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षाएं जुलाई 2021 में ली जाएंगी। किस कोर्स की परीक्षा किन तारीखों में होगी, पूरी डेटशीट आगे देखें।
पेपर का समय
आईसीएआई द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीए फाउंडेशन पेपर 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे की होगी। सीए फाइनल ( न्यू स्कीम ) पेपर 6 की परीक्षा 4 घंटे की होगी। अन्य सभी परीक्षाएं 3-3 घंटे की होंगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
सीए फाउंडेशन कोर्स 2021 - 24, 26, 28 और 30 जुलाई 2021
सीए इंटर कोर्स ग्रुप 1 ओल्ड स्कीम - 6, 8, 10 और 12 जुलाई 2021
सी इंटर कोर्स ग्रुप 2 ओल्ड स्कीम - 14, 16 और 18 जुलाई 2021
सीए इंटर कोर्स ग्रुप 1 न्यू स्कीम - 6, 8, 10 और 12 जुलाई 2021
सीए इंटर कोर्स ग्रुप 2 न्यू स्कीम - 14, 16, 18 और 20 जुलाई 2021
सीए फाइनल कोर्स ग्रुप 1 ओल्ड एंड न्यू स्कीम - 5, 7, 9 और 11 जुलाई 2021
सीए फाइनल कोर्स ग्रुप 2 ओल्ड एंड न्यू स्कीम - 13, 15, 17 और 19 जुलाई 2021
Web Title: ICAI CA Exam 2021 New Schedule Released For Foundation Inter Final Exam
Updated on:
06 Jun 2021 05:19 pm
Published on:
06 Jun 2021 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
