
आईटीआई करने वालों के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं।
हर स्टूडेंट की चाहत होती है कि वो कोई एेसा कोर्स करे जिससे उसे नौकरी मिलने की आसानी हो, तो हम आपको एक एेसे छोटे से कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिसे करने के बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। ITI डिप्लोमा एक एेसा कोर्स है जो कम समय किया जा सकता है इसकी फीस भी ज्यादा नहीं है और आईटीआई से डिप्लोमा करने के बाद आपको नौकरी भी आसानी से मिल जाएगी। आईटीआई डिप्लोमा करने वालों के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं।
आईटीआई का मतलब Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। आईआईटी से डिप्लोमा एक एेसा कोर्स है जो जल्दी नौकरी दिला सकता है। आईटीआई से कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी मिल जाती है। इस कोर्स में अलग- अलग ट्रेड होते हैं। आईटीआई के सरकारी, प्राइवेट कॉलेज मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी आईआईटी के विभिन्न ट्रेडों से जुडे कोर्स कराती हैं। आईटीआई डिप्लोमा कोर्स के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार किसी भी एक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा कर सकते हैं। सभी ट्रेड सभी आईटीआई संस्थानों में नहीं पढ़ाई जाती हैं। यह आपको एडमिशन लेने से पहले पता करना होगा कि उस आईटीआई में कौन-कौन सी ट्रेड उपलब्ध हैं। आईटीआई से डिप्लोमा किसी ना किसी एक विशेष ट्रेड से ही किया जाता है। जैसे कि अगर स्टूडेंट की रुचि इलेक्ट्रिकल में है। तो वह इलेक्ट्रिकल से आईटीआई का डिप्लोमा कर सकता है। मैकेनिकल, फिटर, कंप्यूटर आदि अन्य शाखाओं से भी आईटीआई से डिप्लोमा किया जा सकता है। आईआईटी के गवर्नमेंट कॉलेज की फीस ज्यादा नहीं हैं, लेकिन प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा भी लग सकती है।
आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको हर साल जुलाई में निकलने वाले फॉर्म के जरिए आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म किसी भी आईटीआई से लिए जा सकते हैं। आईआईटी में मेरिट बेस पर एडमिशन होता है।
आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद सरकारी और प्राइवेट नौकरी के बहुत सारे विकल्प खुले होते हैं। कई सरकारी संस्थान वैकेंसी निकालती है। जिसमें आईटीआई डिप्लोमा मांग जाता है। इस कोर्स के बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी पर भी लग सकते हैं।
Published on:
06 Jul 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
