28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ILBS jobs – प्रोफेसर, कंसल्टेंट, जूनियर रेजिडेंट सहित कर्इ पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Institute of Lever and Biliary Sciences ( ILBS ) recruitment 2018, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर और बिलिअरी साइंसेस (ILBS) ने प्रोफेसर, कंसल्टेंट, जूनियर रेजिडेंट सहित 73 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 06, 2018

Institute of Lever and Biliary Sciences

ILBS jobs - प्रोफेसर, कंसल्टेंट, जूनियर रेजिडेंट सहित कर्इ पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Institute of Lever and Biliary Sciences ( ILBS ) recruitment 2018, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर और बिलिअरी साइंसेस (ILBS) ने प्रोफेसर, कन्सल्टेंट, जूनियर रेजिडेंट सहित 73 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

ILBS विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी पदाें पर अनुबंध के आधार पर 4 साल के लिए भरा जाएगा। कार्य संताेषजनक हाेने पर अनुबंध की अवधि बढ़ाई जा सकती है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

Institute of Lever and Biliary Sciences ( ILBS ) में रिक्त पदों का विवरणः

• प्रोफेसर (पल्मोनरी मेडिसिन) -1 पद

• प्रोफेसर (मेडिकल ओन्कोलॉजी) -1 पद

• प्रोफेसर (नेफ्रोलोजी) -1 पद

• प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) -1 पद

• प्रोफेसर (सर्जिकल हेपेटोलॉजी) -1 पद

• प्रोफेसर (क्रिटिकल या इंटेंसिव केयर यूनिट) -1 पद

• एडिशनल प्रोफेसर (हेपेटोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (हेपेटोलॉजी) -2 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (ट्रांसप्लांट हेपेटोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (मेडिकल ओन्कोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (रेडिएशन ओन्कोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (नेफ्रोलोजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (हेपेटोलॉजी) -2 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (ट्रांसप्लांट हेपेटोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (क्रिटिकल या इंटेंसिव केयर यूनिट) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (न्यूक्लियर मेडिसिन ) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (रेडियोलॉजी) -2 पद

• सहायक प्रोफेसर (मेडिकल ओन्कोलॉजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (नेफ्रोलोजी) -1 पद

• एसोसिएट प्रोफेसर (लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी) -1 पद

• कंसल्टेंट (नेफ्रोलोजी) -1 पद

• कंसल्टेंट (एंडोक्राइनोलॉजी) -1 पद

• कंसल्टेंट (कार्डियोलॉजी) -1 पद

• कंसल्टेंट (रेडियोलॉजी) -1 पद

• कंसल्टेंट (मेडिकल ओन्कोलॉजी) सी -1 पद

• कंसल्टेंट (बायोस्टैटिक्स) -1 पद

• सीनियर रेजिडेंट - हेपेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल यूनिट, नेफ्रोलॉजी -8 पद

• जूनियर रेजिडेंट -3 पद

अन्य पदों से सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

Institute of Lever and Biliary Sciences ( ILBS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

सीनियर रेजिडेंट: संबंधित स्पेशलिटी वाले विषय में एमडी / एमएस होनी चाहिए, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर और बिलिअरी साइंसेस की आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2018 तक कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018

Institute of Lever and Biliary Sciences ( ILBS ) recruitment 2018, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर और बिलिअरी साइंसेस (ILBS) ने प्रोफेसर, कन्सल्टेंट, जूनियर रेजिडेंट सहित 73 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।