
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में साल 2018—19 के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं। IGNOU Admission 2018 जुलाई 2018 सत्र के लिए शुरू हो चुके हैं जिसमें स्नातक प्रारंभिक पाठ्यक्रम, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शामिल है। IGNOU की ओर से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
30 जून तक करें आवेदन
IGNOU Admission 2018 के बारे में कहा गया है कि इन इस विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 जून 2018 तक चालू है। इसमें कराए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए पहली बार आवेदन कर रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के होमपेज पर उपलब्ध पाठ्यक्रम टैब पर क्लिक करके अपनी पसंद के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं। हालांकि अपना मनपसंद कोर्स चुनने से पहले उसके लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता, शुल्क विवरण, कोर्स की अवधि आदि से संबंधित सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें लें।
क्या है बीपीपी
स्नातक प्रारंभिक पाठ्यक्रम यानी बीपीपी एक अनौपचारिक जरिए विश्वविद्यालय सोशल वर्क/बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज में बी. ए./बी.कॉम. कोर्स के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच करता है। इन कोर्स को वाले लोग कर सकते हैं जिनके पास 12 वीं कक्षा पास करने की अनिवार्य योग्यता नहीं होती।
डीयू में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए गणित अनिवार्य
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2018-19 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। खबर है कि इस सत्र से बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए कक्षा 12 में गणित होना जरूरी किया जा रहा है। वहीं, अर्थशास्त्र ऑनर्स, बिसनेस इकोनॉमिक्स और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन के लिए 12 में गणित होना अनिवार्य है। इन पाठ्यक्रमों में शीर्ष चार विषयों के अंकों को मिलाकर ही मेरिट तैयार की जाती है।
Published on:
08 May 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
