
GNOU Admission 2024 : IGNOU यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने तारीखों को आगे बढ़ाते हुए दिसंबर टर्म-एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इस परीक्षा के लिए बिना लेट फाइन के साथ अब 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पहले यह तारीख 16 अक्टूबर को खत्म हो रही थी। अब आवेदन 20 अक्टूबर तक IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर exam.ignou.ac.in पर किया जा सकता है।
बिना लेट फाइन के 20 अक्टूबर और लेट फाइन के साथ 31 अक्तूबर, 2024 तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ODL यानी Open Distance Learning और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए IGNOU December TTE 2 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
Examination Form या Term End Exam से संबंधित किसी भी छात्र को किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो IGNOU ने IGNOU Helpdesk Number और ईमेल की व्यवस्था की है। जिसपर संपर्क करके कोई भी छात्र अपने सवाल पूछ सकता है। IGNOU Helpdesk Number 011-29571301 और IGNOU Helpdesk email id- registrarsrd@ignou.ac.in है। इसके अलावा परीक्षा फॉर्म की स्थिति की जांच करने के लिए भी उम्मीदवार इस मेल आईडी या नंबर termendexam@ignou.ac.in, 011-29572209 पर संपर्क सकर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें
Published on:
15 Oct 2024 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
