
IAS, IPS officer taking 'degree' as a student
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) ने जुलाई 2018 के नये सत्र से प्राथमिक चिकित्सा में प्रमाण पत्र (फर्स्ट एड सर्टिफिकेट) का नवीन कार्यक्रम की शुरूआत करेगा। इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया जाएगा। वे स्टूडेंट जो चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम के जरिए अच्छी जॉब ऑफर हो सकती है।
इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश लेने की अनिवार्य अर्हता मात्र हाईस्कूल उत्तीर्ण है। यह कार्यक्रम जनवरी और जुलाई दोनों सत्रों में उपलब्ध है। जुलाई 2018 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है और इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेब साइट पर IGNOU .ac.in/">http://www.ignou.ac.in/ जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून 2018 है।
प्राथमिक उपचार के लिए इग्नू ने ये विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत प्राथमिक उपचार के क्षेत्र में लोगों की कुशलता व ज्ञान को बढ़ाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी व स्थिति को पहचानना तथा लोगों को विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं की स्थितियों में प्राथमिक उपचार देना है। इस कार्यक्रम की अवधि छ: माह है, जिसे दो वर्ष में पूरा किया जा सकता है। इसका कुल शुल्क 3500 रुपए है। इसका माध्यम अंग्रेजी है।
Published on:
08 Jun 2018 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
