15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IGNOU TEE June 2025: इग्नू ने जारी किया TEE प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल, इस वेबसाइट पर करें चेक 

IGNOU TEE June 2025 Practical Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड प्रैक्टिकल परीक्षा (TEE) जून, 2025 का शेड्यूल ignou.ac.in पर जारी कर दिया है।

IGNOU TEE June 2025

IGNOU TEE June 2025 Practical Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड प्रैक्टिकल परीक्षा (TEE) जून, 2025 का शेड्यूल ignou.ac.in पर जारी कर दिया है। डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और मास्टर्स कोर्स सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होकर 08 सितंबर 2025 तक चलेगी।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 तक के शेड्यूल में PGDAST, MSC, DBPOFA, MSCIS, DMOP, ACISE, MSCGI, PGCGI, PGDGI और CRCS जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। वहीं CIT/CMAD/MCA/MCA_NEW/BCA/BCA_REVISED/PGDCA/PGDCA_NEW&CBS कार्यक्रमों के लिए व्यावहारिक परीक्षा तिथियां 26 जुलाई 2025 से 26 अगस्त 2025 तक है। एमएससीएएसटी कार्यक्रम के लिए परीक्षा 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 01 सितंबर 2025 को समाप्त होगी, और एमएससीजीसी के लिए, प्रैक्टिकल 02 सितंबर, 2025 से 08 सितंबर 2025 तक होंगे।

परीक्षा तिथि यहां से करें डाउनलोड

ऐसे छात्र जिन्होंने इन पाठ्यक्रमों के लिए खुद को नामांकित किया है, वे अब इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि डाउनलोड कर सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें- JPSC Recruitment 2025: झारखंड में निकली असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

ऐसे डाउनलोड करें प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल (IGNOU TEE Practical Exam Schedule)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होम पेज पर ‘घोषणा’ टैब पर क्लिक करें
  • प्रैक्टिकल परीक्षा जून 2025 TEPE के लिए तिथि पत्र नामक अधिसूचना पर क्लिक करें
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और पाठ्यक्रम के अनुसार शेड्यूल नोट करें