IGNOU TEE June 2025 Practical Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड प्रैक्टिकल परीक्षा (TEE) जून, 2025 का शेड्यूल ignou.ac.in पर जारी कर दिया है। डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और मास्टर्स कोर्स सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होकर 08 सितंबर 2025 तक चलेगी।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 तक के शेड्यूल में PGDAST, MSC, DBPOFA, MSCIS, DMOP, ACISE, MSCGI, PGCGI, PGDGI और CRCS जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। वहीं CIT/CMAD/MCA/MCA_NEW/BCA/BCA_REVISED/PGDCA/PGDCA_NEW&CBS कार्यक्रमों के लिए व्यावहारिक परीक्षा तिथियां 26 जुलाई 2025 से 26 अगस्त 2025 तक है। एमएससीएएसटी कार्यक्रम के लिए परीक्षा 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 01 सितंबर 2025 को समाप्त होगी, और एमएससीजीसी के लिए, प्रैक्टिकल 02 सितंबर, 2025 से 08 सितंबर 2025 तक होंगे।
ऐसे छात्र जिन्होंने इन पाठ्यक्रमों के लिए खुद को नामांकित किया है, वे अब इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि डाउनलोड कर सकते हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
Published on:
18 Jun 2025 03:49 pm