15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IIT Delhi ने शुरू किए 5 नए कोर्स, ट्रेडिशनल कोर्सों के अलावा छात्रों के लिए कई नए विकल्प

IIT Delhi ने अब अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय कैंपस भी शुरू किया है। यहां सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी, एनर्जी और डेटा साइंस जैसे विषयों में एमटेक (2 साल) और पीएचडी कोर्स मिलेंगे।

भारत

Anurag Animesh

Jun 21, 2025

IIT Delhi
IIT Delhi

IIT Delhi New Courses: भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में शामिल IIT Delhi ने अब पारंपरिक बीटेक और एमटेक कोर्स से आगे बढ़ते हुए कई नए कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स उद्योगों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इसमें शॉर्ट टर्म, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स शामिल हैं। आईआईटी दिल्ली को हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 27 स्थान का सुधार मिला है और यह भारत का सबसे ऊंचा रैंकिंग पाने वाला संस्थान बना है। जो छात्र इन नए कोर्स में दिलचस्पी रखते हैं, वे home.iitd.ac.in/curriculum वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स

IIT Delhi: नवंबर 2024 से जून 2025 के बीच शुरू किए गए प्रमुख नए कोर्स


  1. BTech in Design

यह कोर्स तकनीक और रचनात्मकता को जोड़ता है। इसमें इंडस्ट्रियल, कम्युनिकेशन और इंटरैक्शन डिज़ाइन की पढ़ाई होती है। इसे आईआईटी दिल्ली के नए डिजाइन विभाग द्वारा पेश किया गया है।

एडमिशन: UCEED परीक्षा के माध्यम से
शुल्क: सामान्य बीटेक कोर्स जैसा


  1. BS in Chemistry

यह 4 साल का डिग्री कोर्स है, जो केमेस्ट्री की गहरी समझ देता है। यह कोर्स रिसर्च और फार्मा क्षेत्र के लिए उपयोगी है।

एडमिशन: JEE एडवांस्ड 2025 के माध्यम से


  1. Certificate in Finance for Non-Finance Professionals

यह 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है, जो नॉन-फाइनेंस बैकग्राउंड वाले लोगों को वित्तीय ज्ञान मुहैया करवाता है।

योग्यता: कोई भी ग्रेजुएट या कार्यरत पेशेवर
शुल्क: ₹1,50,000


  1. Certificate in Supply Chain Management

यह 6 महीने का कोर्स है जिसमें लॉजिस्टिक्स, संचालन और सप्लाई चेन की रणनीति सिखाई जाती है।

योग्यता: ग्रेजुएट या मिड-लेवल प्रोफेशनल
शुल्क: ₹1,50,000


  1. Certificate in Semiconductor Technology and Manufacturing

इस कोर्स में सेमीकंडक्टर निर्माण, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और VLSI डिजाइन की जानकारी दी जाती है।

योग्यता: इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट, या इलेक्ट्रॉनिक्स के शुरुआती प्रोफेशनल
शुल्क: ₹1,50,000

अबू धाबी कैंपस में एमटेक और पीएचडी कोर्स

IIT Delhi ने अब अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय कैंपस भी शुरू किया है। यहां सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी, एनर्जी और डेटा साइंस जैसे विषयों में एमटेक (2 साल) और पीएचडी कोर्स मिलेंगे।

योग्यता: GATE या समकक्ष के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री

IIT Delhi New Courses: नए इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स भी हुए शामिल

2025–26 के लिए IIT Delhi ने नए यूजी और पीजी स्तर के इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स भी शुरू किए हैं। इनमें AI, हेल्थ टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटी और स्किल-बेस्ड माइनर्स शामिल हैं, जिससे छात्र अपने हिसाब से पढ़ाई का रास्ता चुन सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- UPSC ESE PRE Result 2025 जारी, देखें पास हुए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट