IIT Delhi New Courses: भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में शामिल IIT Delhi ने अब पारंपरिक बीटेक और एमटेक कोर्स से आगे बढ़ते हुए कई नए कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स उद्योगों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इसमें शॉर्ट टर्म, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स शामिल हैं। आईआईटी दिल्ली को हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 27 स्थान का सुधार मिला है और यह भारत का सबसे ऊंचा रैंकिंग पाने वाला संस्थान बना है। जो छात्र इन नए कोर्स में दिलचस्पी रखते हैं, वे home.iitd.ac.in/curriculum वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह कोर्स तकनीक और रचनात्मकता को जोड़ता है। इसमें इंडस्ट्रियल, कम्युनिकेशन और इंटरैक्शन डिज़ाइन की पढ़ाई होती है। इसे आईआईटी दिल्ली के नए डिजाइन विभाग द्वारा पेश किया गया है।
एडमिशन: UCEED परीक्षा के माध्यम से
शुल्क: सामान्य बीटेक कोर्स जैसा
यह 4 साल का डिग्री कोर्स है, जो केमेस्ट्री की गहरी समझ देता है। यह कोर्स रिसर्च और फार्मा क्षेत्र के लिए उपयोगी है।
एडमिशन: JEE एडवांस्ड 2025 के माध्यम से
यह 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है, जो नॉन-फाइनेंस बैकग्राउंड वाले लोगों को वित्तीय ज्ञान मुहैया करवाता है।
योग्यता: कोई भी ग्रेजुएट या कार्यरत पेशेवर
शुल्क: ₹1,50,000
यह 6 महीने का कोर्स है जिसमें लॉजिस्टिक्स, संचालन और सप्लाई चेन की रणनीति सिखाई जाती है।
योग्यता: ग्रेजुएट या मिड-लेवल प्रोफेशनल
शुल्क: ₹1,50,000
इस कोर्स में सेमीकंडक्टर निर्माण, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और VLSI डिजाइन की जानकारी दी जाती है।
योग्यता: इंजीनियरिंग या साइंस ग्रेजुएट, या इलेक्ट्रॉनिक्स के शुरुआती प्रोफेशनल
शुल्क: ₹1,50,000
IIT Delhi ने अब अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय कैंपस भी शुरू किया है। यहां सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी, एनर्जी और डेटा साइंस जैसे विषयों में एमटेक (2 साल) और पीएचडी कोर्स मिलेंगे।
योग्यता: GATE या समकक्ष के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री
2025–26 के लिए IIT Delhi ने नए यूजी और पीजी स्तर के इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स भी शुरू किए हैं। इनमें AI, हेल्थ टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटी और स्किल-बेस्ड माइनर्स शामिल हैं, जिससे छात्र अपने हिसाब से पढ़ाई का रास्ता चुन सकते हैं।
Published on:
21 Jun 2025 06:20 pm