1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Kanpur में अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी को लेकर पूछा गया गजब का सवाल, हंगामा होने पर कॉलेज का आया ये जवाब

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने इस विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस सवाल का कोई राजनीतिक इरादा नहीं था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 23, 2025

IIT Kanpur

IIT Kanpur

IIT Kanpur की परीक्षा में हाल ही में पूछे गए एक सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद उठ खड़ा हुआ है। सवाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का जिक्र किया गया था, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। Arvind Kejriwal खुद IIT Kharagpur से B.Tech कर चुके हैं।

यह खबर पढ़ें:-REET 2025: इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, जानें कारण

IIT Kanpur: सवाल में क्या पूछा गया?


सवाल में छात्रों से यह पूछा गया था कि अगर केजरीवाल पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनना चाहते हैं, लेकिन उनके पास एफएम चैनल सुनने के लिए पर्याप्त धन नहीं है क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार में अधिकांश पैसा खर्च कर दिया है, तो वे किस तरह का फिल्टर डिज़ाइन करेंगे ताकि वे पीएम के प्रसारण को सुन सकें और अन्य रेडियो चैनलों का सिग्नल 60 डीबी तक कम कर सकें।

यह खबर पढ़ें:-देश के इन दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

IIT: 11फरवरी को पूछा गया सवाल


यह सवाल IIT कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (ESC कोर्स) की परीक्षा में 11 फरवरी को पूछा गया था। कॉलेज का कहना है कि इस सवाल का उद्देश्य छात्रों की तकनीकी समझ को परखना था। इसमें उन्हें एक फिल्टर डिजाइन करने के लिए कहा गया था, जो विविध भारती और अन्य एफएम चैनलों के सिग्नल को रोक सके और 105.4 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर आने वाले प्रसारण को स्पष्ट रूप से सुना जा सके।

यह खबर पढ़ें:-REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, जानें ड्रेस कोड

IIT Kanpur के डायरेक्टर ने क्या कहा?


आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने इस विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस सवाल का कोई राजनीतिक इरादा नहीं था। उनका कहना था कि करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल छात्रों को विषय की बेहतर समझ देने में मदद करते हैं। इसलिए करंट अफेयर्स से जोड़कर सवाल पूछे जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी छात्र द्वारा इस सवाल की फोटो वायरल किए जाने के बाद विवाद बढ़ा, हालांकि तकनीकी दृष्टिकोण से यह सवाल पूरी तरह अकादमिक था।

यह खबर पढ़ें:-बिना UPSC क्रैक किए ऐसे बन सकते हैं IAS/IPS