
ISRO Recruitment 2019
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO), डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) -2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे। 03 फरवरी, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से अंतरिक्ष गतिविधियों के उभरते क्षेत्रों में उनकी रुचि जगाने के इरादे से युवा लोगों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान देने के उद्देश्य से है। इस कार्यक्रम की सहायता से वे युवा दो अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखते हैं, अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं के बीच जागरुकता पैदा करना है जो हमारे राष्ट्र के भविष्य का निर्माण खंड हैं। यह दो सप्ताह की अवधि का कार्यक्रम होगा और इसमें प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा अनुभव साझा करना, सुविधा और प्रयोगशाला का दौरा, विशेषज्ञों के साथ चर्चा के लिए विशेष सत्र, व्यावहारिक और प्रतिक्रिया सत्र शामिल होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 05 मार्च, 2020 कर दिया है जो पहले 24 फरवरी थी।
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.isro.gov.in/update/22-jan-2020/young-scientist-programme-2020
Published on:
04 Mar 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
