8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस में आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई

JEE Advanced 2021 : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज यानी 20 सितंबर आखिरी तारीख है।

2 min read
Google source verification
JEE Advanced 2021

JEE Advanced 2021

JEE Advanced 2021 : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज यानी 20 सितंबर आखिरी तारीख है। जो अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते है, वे अभी तक नहीं कर पाए है तो उनके पास आज अंतिम मौका है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

21 सितंबर फीस जमा कराने की अंतिम तारीख:—
जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो गई थी। फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले सूचना विवरणिका पर उपलब्ध जेईई एडवांस पात्रता मानदंड 2021 की जांच करें।

ऐसे करें जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर दिए गए Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
— अब अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
— अब लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फोटो और साइन को अपलोड करें।
— इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
— रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।


महत्वपूर्ण नोटिस:—
जेईई एडवांस के आयोजक आईआईटी खड़गपुर ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी नोटिस में कहा है कि ओबीसी-एनसीएल/इडब्लूएस वर्ग के जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2021 के बाद जारी किए गए हैं वह वैध प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे में उन्हें एक डिक्लेरेशन जमा करना होगा। यह डिक्लेरेशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए वैध माना जाएगा।

यह भी पढ़ें:— IREL Recruitment 2021: ग्रेजुएट / डिप्लोमा ट्रेनी, सुपरवाइजर और कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

2.5 लाख उम्मीदवारों को मिलता है प्रवेश:—
जेईई एडवांस (JEE Advanced 2021) में आवेदन करने के लिए टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को योग्य माना जाएगा। जेईई एडवांस का आयोजन 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्टिटेक्चर कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें:— UPPCL Recruitment 2021 : 300 से ज्यादा एआरओ, शिविर सहायक ग्रेड 3 और सहायक लेखाकार पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई