
Image Source Credit: Freepik
JEE Advanced 2025 Dress Code: आज 18 मई 2025 को देशभर में जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा देश के 222 शहरों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जेईई परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। इस वर्ष दो पेज का एडमिट कार्ड दिया गया। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर आना होगा। सभी छात्रों को पेपर-1 के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं पेपर 2 के लिए दोपहर एक बजे छात्र रिपोर्ट करेंगे।
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जाएगी। आंसर की 26 मई सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। रिजल्ट दो जून को जारी होगा।
Updated on:
18 May 2025 10:42 am
Published on:
17 May 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
