16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced result 2018 का रिजल्ट हुआ घोषित, प्रणव गोयल ने किया टॉप

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) IIT JEE Advanced Result 2018 का परिणाम रविवार को किया गया।

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 10, 2018

JEE Advanced 2018

JEE Advanced 2018

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) IIT jee advanced result 2018 का परिणाम रविवार को किया गया। रुडक़ी जोन से प्रणव गोयल ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। पंचकुला के रहने वाले प्रणव को 360 में से कुल 337 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कैलाश गुप्ता रहे। मीनल पारेख ने लड़कियों में टॉप किया है। मीनल की ऑल इंडिया रैंक 6 है। कोटा की मीनल को 360 में से 318 अंक मिले हैं। आईआईटी खडग़पुर रीजन से के वी आर हेमंत कुमार चोडीपिल्ली ने टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 7वीं है। इसी तरह आईआईटी खडग़पुर से गर्ल्स में विनीता वेन्नेला ने लड़कियों में टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक २६१ बनी है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

बताया जा रहा है कि प्रणव ने जेईई मेंस में चौथा स्थान हासिल किया था। जबकि जेईई मेंस की परीक्षा टॉप करने वाले विजयवाड़ा के सूजर कृष्णा को जेईई एडवांस्ड में 49वीं रैंक हासिल हुई है। उन्हें जेईई मेंस में 360 में से 350 अंक मिले थे, जबकि जेईई एडवांस्ड में 360 में से 285 अंक मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि 20 मई को आर्ईआईटी कानपुर की ओर से जेईईइ एडवांस्ड परीक्षा IIT JEE Advanced Result 2018 में स्टूडेंट्स ने पहली बार सिर्फ ऑनलाइन एग्जाम दिया था। इस बार कुल 160000 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी। इन रैंक्स के आधार पर ही अब स्टूडेंट्स को देश की 23आईआईटीज और एनआईटीज में एडमिशन मिलेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इस बार यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा दो पारियों में आयोजित की थी।

इस बार इंजीनियरिंग संस्थानों में गल्र्स का रेशो बढ़ाने के मद्देनजर सुपरन्यूमेरी सीटों का प्रावधान किया गया है। आर्ईआईटीज में गल्र्स के लिए ८०० सुपरन्यूमेरी सीटें रखी गई हैं। कुल 23 आर्ईआईटीज में सीटों की संख्या इस बार 11279 होगी।

स्टूडेंट्स ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट

आईआईटी जेईई एडवांस्ड IIT JEE Advanced Result 2018 का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। यहां आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का लिंक IIT JEE Advanced Result 2018 मिल जाएगा। इस पर क्लिक करें और मांगी गई तमाम जानकारियां भरें। जानकारियां भर कर सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें। यह प्रिंट आपको काउंसिलिंग प्रोसेस में काम आएगा। याद रखें कि जेईई की तरफ से पोस्ट के जरिए कोई भी मार्कशीट नहीं भेजी जाती है। लिहाजा यही आपकी आधिकारिक मार्कशीट है। अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

हाईलाइट्स

कुल 16062 लडक़ों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है
कुल 2076 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है
जनरल कैटेगिरी में कुल 8794 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है
ओबीसी कैटेगिरी में कुल 3140 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है
एससी कैटेगिरी में कुल 4709 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है
एसटी कैटेगिरी में कुल 1495 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

जोन वाइज टॉपर्स

आईआईटी बॉम्बे - ऋषि अग्रवाल (ऑल इंडिया रैंक - 8), मिससुला मेघना (ऑल इंडिया रैंक - 80)

आईआईटी दिल्ली - साहिल जैन (ऑल इंडिया रैंक - 2), मीनल पारेख (ऑल इंडिया रैंक - 6)

आईआईटी गुवाहाटी - प्रशांत कुमार (ऑल इंडिया रैंक - 150), प्रांजल सिंह (ऑल इंडिया रैंक 3189)

आईआईटी कानपुर - आयुष कदम, हर्षिता बूनलिया

आईआईटी खडग़पुर - केवीआर हेमंत कुमार चोडिपिल्ली, विनीता वेन्नेला (ऑल इंडिया रैंक - 260)

आईआईटी मद्रास - मावुरी सिवा कृष्ण मनोहर (ऑल इंडिया रैंक - 5), नरुकुल्ला छाया साइ निकिता (ऑल इंडिया रैंक -153)

आईआईटी रुडक़ी - प्रणव गोयल (ऑल इंडिया रैंक - 1), वृंदा जिंदल (ऑल इंडिया रैंक - 137)