24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे दिन की JEE Main 2025 परीक्षा का पहला शिफ्ट खत्म, जानिए छात्रों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के बारे में क्या कहा

JEE Main 2025: जेईई परीक्षा में सुबह की पाली में उपस्थित होने वाले छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र कठिनाई स्तर पर 'मध्यम' था। जानिए छात्रों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय को लेकर क्या कहा-

2 min read
Google source verification
JEE Main 2025 exam

JEE Main 2025: जेईई मेन की परीक्षाएं चल रही हैं। आज जेईई मेन की तीसरे दिन की परीक्षा आयोजित की गई। आज की परीक्षा दो शिफ्ट में हुई। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ने कहा कि प्रश्नपत्र का कठिनाई का स्तर मध्यम था।

जेईई परीक्षा में सुबह की पाली में उपस्थित होने वाले छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र कठिनाई स्तर पर 'मध्यम' था। छात्रों के अनुसार, तीनों सेक्शन में फिजिक्स सबसे आसान था। वहीं मैथ्स का पेपर काफी टफ था। कुछ प्रश्नों में पेचीदा कैल्कुलेशन के कारण छात्रों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। आइए, जानते हैं विषयवार पेपर कैसा रहा

यह भी पढ़ें- UPSC की तैयारी करने वालों को झटका! इस साल भी सीटों में कटौती, समझिए पिछले 5 साल के सीटों का गणित

फिजिक्स 

जेईई मेन 2025 परीक्षा के फिजिक्स पेपर में अधिकांश: प्रश्न कक्षा 12 के विषयों से आए। कक्षा 11 से कम ही प्रश्न पूछे गए। इस परीक्षा में मकैनेक्सि, वेव और थर्मोडायनामिक्स जैसे चैप्टर से प्रश्न पूछे गए। वहीं 12वीं कक्षा के ऑप्टिक्स और इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म जैसे टॉपिक से सवाल पूछे गए। मॉर्डन फिजिक्स से कम ही सवाल पूछे गए। वहीं इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन (ईएमआई) और मैग्नेटिज्म जैसे चैप्टर का परसेंटेज भी कम था।

यह भी पढ़ें- बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, जानकर आप भी कहेंगे अरे वाह!

केमिस्ट्री 

केमिस्ट्री पेपर की बात करें तो इसमें लगभग सभी चैप्टर शामिल थे। लेकिन कुछ टॉपिक प्रमुख थे, जैसे कि इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री और फिजिकल केमिस्ट्री आदि। कुल मिलाकर केमिस्ट्री विषय छात्रों के लिए आसान रहा। इस पेपर के कारण छात्रों का समय बच गया।

यह भी पढ़ें- सिर्फ कोचिंग ही नहीं ये यूनिवर्सिटी भी है Kota की पहचान

मैथ्स

छात्रों के अनुसार, गणित विषय काफी टफ रहा। इसमें कक्षा 11 के विषयों से अधिक संख्या में प्रश्न शामिल थे। 3डी, ज्योमेट्री, वेक्टर और कॉनिक सेक्शन जैसे क्षेत्रों का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व था, जबकि कैलकुलस में भी महत्वपूर्ण संख्या में प्रश्न थे। मैथ्स में कई लंबे कैल्कुलेशन शामिल हैं, जिससे छात्रों को पेपर खत्म करने में काफी समय लग गया।

अक्टूबर से किए जा रहे हैं आवेदन (JEE Main 2025)

एनटीए द्वारा 22 जनवरी को जेईई मेन परीक्षा की शुरुआत हुई। जेईई मेन के लिए 28 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2024 थी। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। जेईई मेन परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा भी पास करनी होगी। तब जाकर कैंडिडेट्स का चयन आईआईटी कॉलेज के लिए होगा।