
education news in hindi, education, JEE Main, JEE Main exam, NTA, JEE Advanced, JEE Exam admit card
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main इस वर्ष देश के 224 शहरों में 18 से 23 जुलाई के मध्य दो शिफ्टों (सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6) में होना प्रस्तावित है। गत 22 मई को जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा से 15 दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी होने हैं। ऐसे में 3 जुलाई को JEE Main एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी किए जाने हैं।
गुरुवार को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर हैंडल्स पर सूचना जारी की। इसके अनुसार JEE Main तथा NEET एग्जाम को लेकर लाखों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से प्राप्त सुझावों के अध्ययन के लिए कमेटी गठित की गई है। कमेटी को कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजन के संबंध में सिफारिश शुक्रवार तक देने के लिए कहा गया है। इस आधार पर वे जल्दी ही फैसला ले सकेंगे।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट के अनुसार परीक्षा की डेट्स को लेकर मंत्रालय/ विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण नहीं आया है।उक्त डेट्स पर परीक्षा संभव होने पर प्रवेश पत्र या परीक्षा को लेकर गाइड लाइन अगले कुछ दिनों में जारी की जा सकती है।
Published on:
03 Jul 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
