8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains Final Result: जेईई मेन सेशन-2 फाइनल आंसर-की हुआ जारी, अब इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

JEE Main सत्र-2 के बीई/बीटेक (पेपर-I) की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 285 शहरों और विदेशों के 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर संपन्न हुई थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Apr 18, 2025

PRSU Result

JEE Mains Final Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन-2 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। आज जारी हुए फाइनल आंसर-की में 2 फिजिक्स के प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं। इनके बोनस अंक छात्रों को दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। अब बहुत जल्द जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। एनटीए ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि रिजल्ट 19 तारीख को जारी किए जाएंगे।

National Testing Agency (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 सत्र-2 का परिणाम जारी कर सकती है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से देख सकेंगे। JEE Mains Session-2 का परिणाम 17 अप्रैल को घोषित होना था, लेकिन फिलहाल तक जारी नहीं हुआ है। 17 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे एनटीए ने फाइनल आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की थी, लेकिन ढाई घंटे के भीतर उसे हटा भी लिया गया। जारी की गई आंसर की में फिजिक्स के दो सवालों को हटाया गया था, हालांकि विशेषज्ञों ने कुल 9 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज की थी। NTA ने रिजल्ट और आंसर-की के संबंध में सोशल मीडिया साइट 'X' पर जानकारी दी है कि आज यानी 18 अप्रैल को 2 बजे आंसर-की जारी किया जाएगा। साथ ही 19 अप्रैल तक रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे।

JEE Mains Final Result: कितना रह सकता है कट-ऑफ


फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट आने की उम्मीद थी। अब उम्मीद की जा रही है कि परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है। इस बार परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या अधिक रही, जिससे कटऑफ में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, सामान्य वर्ग (General Category) के लिए कटऑफ 93 से 95 परसेंटाइल के बीच हो सकती है, जो लगभग 85-90 अंक के बराबर है (कुल 300 अंकों में से)। वहीं ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए कटऑफ 91 से 93 परसेंटाइल, यानी लगभग 80-85 अंक रहने का अनुमान है। एससी वर्ग के लिए यह 82 से 86 परसेंटाइल और एसटी वर्ग के लिए 73 से 80 परसेंटाइल के बीच हो सकती है, जो लगभग 50 से 65 अंक के आसपास होगी।

JEE Mains Session 2: इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा


जेईई मेन सत्र-2 के बीई/बीटेक (पेपर-I) की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 285 शहरों और विदेशों के 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। पेपर-2 (B.Arch/B.Planning) की परीक्षा 9 अप्रैल को हुई थी। परीक्षा के बाद छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

यह खबर भी पढ़ें:- India Post Recruitment 2025: बिना परीक्षा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई

JEE Mains Result: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर ‘LATEST NEWS’ सेक्शन में ‘JEE Main 2025 Session-2 Result’ लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।

स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- कब जारी होगा UP Board Result, जानें पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग