JEECUP Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर सेजेईईसीयूपी के नोटिफिकेशन में रिजल्ट की डेट 21 जून बताई गई है।
इससे पहले परिषद ने आंसर की जारी की थी। वहीं अब रिजल्ट की बारी है। JEECUP रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के आधार पर प्रत्येक कैंडिडेट्स को विभिन्न संस्थानों में एडमिशन के लिए सीटें आवंटित की जाएंगी। काउंसलिंग के लिए सभी उम्मीदवारों को 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
परीक्षा का आयोजन 5 जून से 13 जून तक किया गया था। उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी परीक्षा होती है। राजकीय, अनुदानित और पीपीपी मोड संचालित करीब 1400 पॉलीटेक्निक की 2 लाख 28 हजार सीटों पर दाखिला लिया जाता है।
Updated on:
21 Jun 2025 09:27 am
Published on:
21 Jun 2025 09:11 am