17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jobs 2025: छत्तीसगढ़ फायर डिपार्टमेंट में निकली नौकरी, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

CG Fire Department Recruitment: प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, बीएससी, बीई या डीजल मैकेनिक ट्रेड में डिप्लोमा आदि योग्यताएं होनी चाहिए।

CG Fire Department Recruitment
CG Fire Department Recruitment(AI Image)

CG Fire Department Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। विभाग में स्टेशन ऑफिसर, वाहन चालक, फायरमैन, स्टोर कीपर, मैकेनिक सहित कुल 295 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

यह खबर भी पढ़ें:- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स

Jobs 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, बीएससी, बीई या डीजल मैकेनिक ट्रेड में डिप्लोमा आदि योग्यताएं होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

रिक्त पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर)21
वाहन चालक14
वाहन चालक सह ऑपरेटर86
फायर मैन117
स्टोर कीपर32
मैकेनिक2
वॉचरूम ऑपरेटर19
वायरलेस ऑपरेटर (संविदा)4

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा

लिखित परीक्षा (100 अंकों की MCQपरीक्षा)
शारीरिक माप परीक्षण
शारीरिक दक्षता परीक्षा

CG Fire Department Recruitment: आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in पर जाएं।
भर्ती अनुभाग में जाकर संबंधित पद का चयन करें।
मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह खबर भी पढ़ें:- UPSC ESE PRE Result 2025 जारी, देखें पास हुए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट