scriptKarnataka PUC Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक | Karnataka PUC Result 2020 declared at official website | Patrika News
शिक्षा

Karnataka PUC Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक

Karnataka PUC Result 2020 : कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा बोर्ड (Karnataka Pre-University Education Board) ने कर्नाटक पीयूसी II रिजल्ट 2020 (Karnataka PUC II Result 2020) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जयपुरJul 14, 2020 / 12:05 pm

जमील खान

Karnataka PUC Result 2020

Karnataka PUC Result 2020

Karnataka PUC Result 2020 : कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा बोर्ड (Karnataka Pre-University Education Board) ने कर्नाटक पीयूसी II रिजल्ट 2020 (Karnataka PUC II Result 2020) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले, रिजल्ट 20 जुलाई को जारी होना था। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने से पहले वे कर्नाटक पीयूसी हॉल टिकट (Karnataka PUC Hall Tickets) अपने साथ रखें। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरुरत पड़ेगी। इस साल 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।

Karnataka 2nd PUC Result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Karnataka 2nd PUC result’ link पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा जहां पर उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स डालनी होगी

-सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा Karnataka 2nd PUC Result 2020

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Home / Education News / Karnataka PUC Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो