शिक्षा

CSIR UGC NET 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

CSIR UGC NET 2025: यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी (CBT मोड में)। परीक्षा में तीन भाग होंगे और सभी प्रश्न MCQ टाइप के होंगे। परीक्षा दो भाषाओं, हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी।

2 min read
Jun 24, 2025
CSIR UGC NET 2025(Image-Freepik)

CSIR UGC NET 2025: National Testing Agency (NTA) ने CSIR UGC NET June 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 26 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 जून 2025 तय की गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार (करेक्शन विंडो) 28 जून से 29 जून 2025 तक खुला रहेगा। परीक्षा की तारीखें 26 से 28 जुलाई 2025 हैं।

दो भाषाओं में होंगे प्रश्न पत्र


यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी (CBT मोड में)। परीक्षा में तीन भाग होंगे और सभी प्रश्न MCQ टाइप के होंगे। परीक्षा दो भाषाओं, हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में चुनी गई भाषा के अनुसार ही पेपर देना होगा। किसी भी प्रश्न में अगर कोई भ्रम होता है, तो इंग्लिश वर्जन को ही अंतिम और मान्य माना जाएगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट या तीन घंटे है। परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नजर बनाए रखने की जरुरत है।

CSIR UGC NET 2025: ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "CSIR UGC NET June 2025" के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
फिर लॉगिन कर के एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
पूरा फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट ले लें।

एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन फॉर्म भर सकता है। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक फॉर्म भरता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
24 Jun 2025 05:07 pm
Published on:
24 Jun 2025 04:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर