scriptनरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे दिग्गजों ने इस University से की है पढ़ाई, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन | Legends like Narendra Modi Amitabh Bachchan Shahrukh Khan Imtiaz Ali have studied from delhi university du | Patrika News
शिक्षा

नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे दिग्गजों ने इस University से की है पढ़ाई, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन

विश्वविद्यालय से पढ़े कई छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इनमें बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका अरुंधति रॉय, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

भारतFeb 17, 2025 / 11:55 am

Anurag Animesh

Delhi University

Delhi University

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, जिसकी स्थापना 1922 में हुई थी। इसकी शुरुआत तीन कॉलेजों सेंट स्टीफेंस कॉलेज, हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज से हुई थी, और अब यह 90 से अधिक कॉलेजों का हिस्सा बन चुका है। आजादी से पहले, यह यूनिवर्सिटी अंग्रेजी शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र था, जबकि स्वतंत्रता के बाद इसने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। वर्तमान में, यहां इस विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन से लेकर डॉक्टरेट स्तर तक के कोर्स किये जा सकते हैं, और यहां 500 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, लॉ और मेडिसिन जैसे विषय शामिल हैं।
यह खबर पढ़ें:- Success Story: बनना चाहती थी डॉक्टर, लेकिन बन गईं एस्ट्रोनॉट, पढ़िए Sunita Williams की सफलता की कहानी

Delhi University: ऐसे ले सकते हैं दाखिला


दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से होता है, जो ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स दोनों के लिए लागू होता है। कुछ विशेष कोर्सों में, प्रवेश स्पोर्ट्स और अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों के आधार पर भी दिया जाता है। फीस की बात करें तो अलग-अलग कोर्सों के लिए अलग-अलग फीस है। उदाहरण के लिए, BA जैसे ग्रेजुएशन कोर्स की वार्षिक फीस लगभग 12,000 से 15,000 रुपये होती है, जबकि BSc की फीस 16,000 से 20,000 रुपये के बीच होती है। वहीं, MA कोर्स की फीस 16,000 से 20,000 रुपये के बीच और MSc की फीस 14,000 से 22,000 रुपये के बीच होती है। प्रबंधन और फाइन आर्ट्स जैसे विशेष कोर्सों की फीस 45,000 से 55,000 रुपये के बीच होती है, जबकि मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर कोर्सों की फीस इससे अधिक हो सकती है।
यह खबर पढ़ें:- किस सब्जी के नाम में देश,भाषा और एक जिले का नाम छिपा है, जवाब आपको कर देगा हैरान

Delhi University: इतने छात्र लेते हैं दाखिला


हर साल दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 70,000 छात्र दाखिला लेते हैं। विश्वविद्यालय में 100 से अधिक रिसर्च सेंटर हैं, जहां विभिन्न विषयों पर रिसर्च किया जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय की विशेषता यह है कि यहां देश भर से छात्र आते हैं।

DU: विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र


दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े कई छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। इनमें बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका अरुंधति रॉय, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान, पत्रकार कोमल अमरोही, और मास्टरकार्ड के CEO अजय बंगा जैसे मशहूर नाम शामिल हैं। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।

Hindi News / Education News / नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे दिग्गजों ने इस University से की है पढ़ाई, जानिये कैसे मिलेगा एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो