scriptM. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जानिए डिटेल्स | M.Ed. entrance test on 14 sept in Rajasthan University, know details | Patrika News

M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जानिए डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2020 07:57:09 am

राज्य स्तरीय M. Ed. और B. Ed. M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

राज्य स्तरीय M. Ed. और B. Ed. M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक जयपुर के नौ परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जबकि M. P.Ed. प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को दोपहर दो से तीन बजे तक राजस्थान विश्वविद्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों पर ही होगी। सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 10 सितंबर से 13 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे।

कोरोना (COVID 19) के बाद भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आवेदनों की संख्या बढ़ी है। राजस्थान PMET 2020 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्धित कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि पहले परीक्षा 20 अगस्त को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो