26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board में 95% मार्क्स लाने पर भी ये टॉप कॉलेज नहीं दे रहे एडमिशन

पर्सेंटाइल फॉर्मूले से CBSE की छात्राओं को नुकसान, पिछले साल 100 से भी कम को मिला था प्रवेश

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 12, 2018

CBSE,Education News,CBSE Board,Rajasthan board,ajmer board,RBSE board,education tips in hindi,Maharani college,

education news, maharani college, education tips in hindi,cbse, cbse board, rbse board, ajmer board, rajasthan board,

CBSE 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को भी प्रदेश के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज महारानी में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। कारण, प्रवेश के लिए बनाया गया पर्सेंटाइल फॉर्मूला। दरअसल, विवि के कॉलेजों में प्रवेश के लिए चार साल पहले पर्सेंटाइल फॉर्मूला शुरू किया गया था। इससे राजस्थान बोर्ड के छात्र-छात्राओं को तो फायदा मिला, लेकिन CBSE में छात्र-छात्राओं को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

हालात यह है कि महारानी कॉलेज में पिछले साल 2270 सीटों में से CBSE की केवल 100 छात्राओं को प्रवेश मिला। इस साल भी यही हालात रहने की संभावना है। इसीलिए कॉलेज में चल रहे काउंसलिंग सत्र में 75 प्रतिशत अंक वाली छात्राओं को भी दूसरे कॉलेज की सलाह दी जा रही है। जबकि दिल्ली विवि के कई नामी कॉलेजों में छात्राओं को प्रवेश मिलने की संभावना है क्योंकि पिछले वर्ष दिल्ली विवि के कई कॉलेजों की कट-ऑफ महारानी कॉलेज से कम गई थी।

कॉमर्स में 90 प्रतिशत नंबर आए हैं। महारानी में पढऩे का सपना है। लेकिन, जब काउंसलिंग के लिए गई तो पता चला कि बी. कॉम. में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
- प्राची शर्मा, CBSE छात्रा

जो हाल अभी CBSE बोर्ड की छात्राओं का है, यही हाल चाल साल पहले राजस्थान बोर्ड की छात्राओं का था। दरअसल, वर्ष 2013 तक कॉलेजों में प्रवेश अंकों के आधार पर दिया जाता था। CBSE में अधिक प्रतिशत के कारण केवल उन्हीं की छात्राओं को प्रवेश मिलता था। राजस्थान बोर्ड से पास हुई इक्का-दुक्का छात्राएं ही कॉलेज में प्रवेश ले पा रही थीं। इसके बाद ही पर्सेंटाइल फॉर्मूला लागू किया गया था।

महारानी कॉलेज की पिछले साल की कट-ऑफ
विषय — राजस्थान बोर्ड — CBSE
B.Sc. (पासकोर्स) — 85.4 — 92
B.Sc. (पासकोर्स गणित) — 94 — निल
B.Sc. (भौतिकी ऑनर्स) — 92.6 — निल
B.Sc. (रसायन ऑनर्स) — 88.6 — निल
B.Sc. (बॉटनी ऑनर्स) — 79 — 85.2
B.Sc. (जूलॉजी ऑनर्स) — 84 — 89.4
B.Com. (पासकोर्स) — 87.40 — 95
B.Com. (पासकोर्स, एसएफएस) — 81.8 — 91.6
B.Com. (एबीएसटी ऑनर्स) — 79.8 — 90
B.Com. (इएएफएम ऑनर्स) — 76 — 85.6
B.Com. (बी.एड ऑनर्स) — 75.2 — 84.2
B.A. (पासकोर्स) — 85.6 — 95
B.A. (अंग्रेजी, ऑनर्स) — 77 — 95.8
B.A. (हिंदी, ऑनर्स) — 66.6 — निल
B.A. (इतिहास, ऑनर्स) — 72.2 — 90.4
B.A. (रा. विज्ञान, ऑनर्स) — 75.2 — 94

12वीं कक्षा में विज्ञान में 92 फीसदी नंबर आए हैं। फिर भी महारानी कॉलेज में प्रवेश मिलना मुश्किल लग रहा है। महारानी के साथ दिल्ली विवि के कई कॉलेजों के फॉर्म भरे हैं।
- रुचि गुप्ता, CBSE छात्रा