
AI Generated Image(ChatGpt)
Mineral Development Officer Recruitment 2025: युवाओं के लिए खासकर बीटेकधारी युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खनिज विकास अधिकारी (Mineral Development Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 15 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2025 से शरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 जून 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
खनिज विकास अधिकारी के कुल 15 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सीटें भी आरक्षित की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2 पद,अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1 पद,अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 2 पद और पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2 पद आरक्षित हैं।
इन पदों के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से निचे दिए गए में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए:
जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में सेकंड क्लास M.Sc.
जियोलॉजी में M.Tech
माइनिंग इंजीनियरिंग में UG डिग्री
इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी लिंग) के लिए 40 वर्ष और SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय किया गया है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 9 के अनुरूप सैलरी दी जाएगी।
Updated on:
22 May 2025 11:09 am
Published on:
22 May 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
