18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mission Admission: बायोटेक्नोलॉजी में M.Sc., Ph.D. के लिए करें अप्लाई

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी ने हाल ही Ph.D. (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम के तहत बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी - पीएचडी डिग्री प्रोग्राम के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 03, 2018

science,admission,career courses,admission process,Biotechnology,top college,top universities,engineering courses,

biotechnology, career courses, admission, top college, top universities, admission process, science, engineering courses,

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी ने हाल ही Ph.D. (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम के तहत बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी - पीएचडी डिग्री प्रोग्राम के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें प्रवेश के लिए संस्थान ज्वॉइंट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर बायोलॉजी एंड इंटरडिसिप्लीनरी लाइफ साइंसेज (JGEEB ILS) का आयोजन करेगी। यह पीएचडी प्रोग्राम न्यूनतम 5 वर्ष से लेकर 7 साल की समयावधि वाला है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 15 नवम्बर, 2018

आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस/ इंजीनियरिंग और मेडिसिन की किसी भी ब्रांच में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

प्रवेश प्रक्रिया :
जेजीइइबीआइएलएस में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें :
http://rcb.res.in/upload/MScPhD_2019.pdf
http://rcb.res.in/upload/msc-poster.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.rcb.res.in/