26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi University: अब तक 46 हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया प्रवेश, जानिए कब शुरू होगी दूसरे राउंड की प्रक्रिया 

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। विश्वविद्यालय ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए लिस्ट जारी कर दी।

2 min read
Google source verification
Delhi University Students

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। विश्वविद्यालय ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए लिस्ट जारी कर दी थी। मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 46 हजार कैंडिडेट्स का प्रवेश फाइनल कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की करीब 71 हजार सीट्स के लिए लगभग लाख की संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है।

27613 छात्र बदलना चाहते हैं कोर्स (Delhi University)

मिली जानकारी के अनुसार, डीयू यूजी दाखिले के पहले राउंड के अंतर्गत 27613 कैंडिडेट्स ने अपग्रेड का विकल्प चुना है। वहीं 11,244 छात्रों ने ‘फ्रिज’ का विकल्प चुना है। फ्रिज का मतलब है कि जो कोर्स और कॉलेज का कॉबिनेशन दिया गया है, उस पर विचार किया जाना बाकी है और अंतिम फैसला इसके बाद ही होगा। वहीं अपग्रेड का मतलब ये हुआ कि जो कॉलेज और कोर्स का कांबिनेशन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर हुआ है, उसे वे बदलना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें- इन 3 टिप्स की मदद से ऑनलाइन चमकाएं अपनी छवि, खूब पैसे कमाएंगे

आज फीस जमा करने की आखिरी तारीख 

विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए सीट्स को 83,678 ने स्वीकार कर लिया है, जिसका मतलब है कि जो सीट्स इन्हें दी गई, उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया। पहले राउंड में यूनिवर्सिटी ने 19,378 कैंडिडेट्स को सीट्स ऑफर की थी। इनमें से 46, 171 छात्रों ने एडमिशन पर अपनी मुहर लगा दी और साथ ही फीस भी जमा कर दी है। आज यानी 21 अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- डीयू के इस कॉलेज में मिल गया दाखिला तो सुधर जाएगी लाइफ

बता दें, आज पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए फीस जमा होने के बाद बाकी बची सीट्स पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। 22 अगस्त शाम 5 बजे से कॉलेज और कोर्स कांबिनेशन का प्रिफरेंस चेंज करने का विकल्प खुलेगा। ये विंडो 23 अगस्त को शाम 4.59 बजे तक खुली रहेगी।

2 लाख छात्रों ने किया था आवेदन (Delhi University)

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में सीयूईटी यूजी स्कोर (CUET UG Score) के आधार पर दाखिला मिलता है। यूजी एडमिशन के लिए इस बार 2.45 लाख छात्रों ने आवेदन किए थे। NIRF रैंकिंग 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय को टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में छठे नंबर पर रखा गया है। यहां एडमिशन पाना लाखों युवाओं का सपना होता है।