24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Tips: इन 3 टिप्स की मदद से ऑनलाइन चमकाएं अपनी छवि, खूब पैसे कमाएंगे 

Success Tips For Online Business: आज के समय में यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं तो आपकी डिजिटल पहचान का होना जरूरी है। अपनी डिजिटल पहचान को प्रभावी बनाने के लिए इन टिप्स की मदद लें-

2 min read
Google source verification
Success Tips

Success Tips For Online Business:आज के समय में यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं तो आपकी डिजिटल पहचान का होना जरूरी है। सोशल मीडिया हमारे जिंदगी का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। यह अब सिर्फ अपनों से जुड़े रहने का माध्यम ही नहीं रह गया, बल्कि अपने विचारों को एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए भी एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है। इसी डिजिटल दुनिया से जुड़े रहने के लिए जरूरी शिष्टाचार को समझना होगा। तभी आप अपनी डिजिटल पहचान को प्रभावी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं इन एटिकेट्स के बारे में-

ब्रांड की छवि है सबसे जरूरी (Success Tips)

अगर आप किसी व्यवसाय के मालिक हैं, तो सोशल मीडिया पर आपकी मौजूदगी के लिए ब्रांड इमेज सबसे अहम है। याद रखें, सोशल मीडिया शिष्टाचार के प्रति आपकी संवदेनशीलता आपके ग्राहकों के सामने आपकी ब्रांड इमेज को बढ़ाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पहले यह विचार जरूर करें कि आपकी पोस्ट किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचाएं, नहीं तो आपकी ब्रांड इमेज खराब हो सकती है।

यह भी पढ़ें- इस वजह से बदला स्टाफ चयन एग्जाम का समय, 1 बजे नहीं अब 3 बजे से होगी परीक्षा

व्यक्तिगत जानकारी अधिक साझा करने से बचें

सोशल मीडिया भले ही हमारे जीवन को साझा करने के लिए आकर्षक मंच हो लेकिन कुछ नियम तय करना जरूरी है। कुछ भी पोस्ट करने से पहले खुलेपन और गोपनीयता के बीच संतुलन बनाने के बारे में विचार करें। जो पोस्ट आपके जुड़ाव और समझ को बढ़ाती हैं, उन्हें साझा करें। लेकिन जो बहुत व्यक्तिगत एवं संवेदनशील हो उन विवरणों को छोड़ दें।

यह भी पढ़ें- ‘भारत बंद’ का राजस्थान के स्कूल व कोचिंग पर पड़ा प्रभाव, इन जिलों में रहेगी आज छुट्टी

छोटे लिंक शेयर करें (Success Tips)

लंबे यूआरएल न केवल आपकी पोस्ट को अव्यवस्थित बनाते हैं, बल्कि अविश्वास भी पैदा करते हैं। यदि कोई लिंक बहुत बोझिल या संदिग्ध लगता है, तो सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उस पर क्लिक करने से संकोच कर सकते हैं। असल में शॉर्ट लिंक को ट्रैक करना भी आसान होता है, जो यूजर के व्यवहार और इंटरेक्शन के बारे में उपयोगी जानकारी देता है। लिंक शॉर्टनिंग शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका बिटली है।