
Success Tips For Online Business:आज के समय में यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं तो आपकी डिजिटल पहचान का होना जरूरी है। सोशल मीडिया हमारे जिंदगी का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। यह अब सिर्फ अपनों से जुड़े रहने का माध्यम ही नहीं रह गया, बल्कि अपने विचारों को एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए भी एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है। इसी डिजिटल दुनिया से जुड़े रहने के लिए जरूरी शिष्टाचार को समझना होगा। तभी आप अपनी डिजिटल पहचान को प्रभावी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं इन एटिकेट्स के बारे में-
अगर आप किसी व्यवसाय के मालिक हैं, तो सोशल मीडिया पर आपकी मौजूदगी के लिए ब्रांड इमेज सबसे अहम है। याद रखें, सोशल मीडिया शिष्टाचार के प्रति आपकी संवदेनशीलता आपके ग्राहकों के सामने आपकी ब्रांड इमेज को बढ़ाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पहले यह विचार जरूर करें कि आपकी पोस्ट किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचाएं, नहीं तो आपकी ब्रांड इमेज खराब हो सकती है।
सोशल मीडिया भले ही हमारे जीवन को साझा करने के लिए आकर्षक मंच हो लेकिन कुछ नियम तय करना जरूरी है। कुछ भी पोस्ट करने से पहले खुलेपन और गोपनीयता के बीच संतुलन बनाने के बारे में विचार करें। जो पोस्ट आपके जुड़ाव और समझ को बढ़ाती हैं, उन्हें साझा करें। लेकिन जो बहुत व्यक्तिगत एवं संवेदनशील हो उन विवरणों को छोड़ दें।
लंबे यूआरएल न केवल आपकी पोस्ट को अव्यवस्थित बनाते हैं, बल्कि अविश्वास भी पैदा करते हैं। यदि कोई लिंक बहुत बोझिल या संदिग्ध लगता है, तो सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उस पर क्लिक करने से संकोच कर सकते हैं। असल में शॉर्ट लिंक को ट्रैक करना भी आसान होता है, जो यूजर के व्यवहार और इंटरेक्शन के बारे में उपयोगी जानकारी देता है। लिंक शॉर्टनिंग शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका बिटली है।
Published on:
21 Aug 2024 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
