22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPBSE Results 2018 में खुशखबरी! 70% से अधिक अंकों वाले छात्रों की कॉलेज फीस भरेगी सरकार

MPBSE Results 2018 के साथ ही एक और खुशखबरी यह है कि 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की फीस सरकार भरेगी

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 14, 2018

MPBSE Results 2018

MPBSE Results 2018 जारी करने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कि है जो छात्रों के लिए काफी फायदे वाली है। MP board 12 result 2018 में 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की उच्च शिक्षा यानी कॉलेज की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरेगी। इस बारे में खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवायेगी इसके अलावा अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी। एमपी बोर्ड पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हुए हैं।


सुबह 10:30 बजे से देखें MP Board Result 2018
MP Board Result 2018 इस बार भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम आवास से जारी किया गया है। इससे पहले मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से कहा गया था MPBSE 12th and 10th Result 2018 इस बार 14 मई को सुबह 11.15 बजे सीएम हाउस से घोषित किए गए हैं। इस बार भी शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन दोनों बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए हैंं।


मैरिट आने वाले सम्मानित
MPBSE 12th और 10th Result 2018 में मैरिट आने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि ऐसा लगातार दूसरी बार हो रहा है जब यह लगातार दूसरा साल है जब MPBSE 12th 10th Result एकसाथ और एक ही दिन घोषित किए गए हैं। इसके अलावा हायर सेकंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी मूक-बधिर श्रेणी के अलावा डीपीएसई व शारीरिक पत्रोपाधि उपाधि 2018 का रिजल्ट भी आज ही घोषित किया गया है।


MPBSE 12th and 10th Results 2018 यहां से करें चेक
आप MP Board 12th and 10th Results 2018 नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं—

www.mpbse.nic.in


www.mpresults.nic.in


https://mpbse.mponline.gov.in


इतने छात्रों ने दी परीक्षा
मध्यप्रदेश में इन बोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 10वीं की परीक्षा 12 लाख और 12वीं की परीक्षा 8 लाख छात्रों ने दी थी। छात्र अपना रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।


पिछले साल 10वीं का परिणाम खराब रहा
पिछले कुछ सालों से MPBSE 10th Results बेहद खराब रहे हैं। बीते सालों के रिजल्ट संबंधी आकड़े बताते हैं कि एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में आधे विद्यार्थी फेल हो जाते हैं। साल 2017 में 10वीं में आधे विद्यार्थी फेल हो गए थे। पिछले साल सिर्फ 49.86 प्रतिशत विद्यार्थी ही 10वीं में पास हो पाए थे। 2016 में 53.87 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 2015 में 47.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही उत्तीर्ण हो पाए थे। 2014 में पास रिजल्ट 54.14 फीसदी रहा था। इसके अलावा पिछले साल 12वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट ही पास हुए थे।