
MSBSHSE Board Exam 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च 2025 तक जारी रहेंगी।
जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं (SSC) बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं (HSC) की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
महाराष्ट्र HSC परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें से साइंस के लिए करीब 7,60,046 छात्रों ने आवेदन किया है, आर्ट्स के लिए 3,81,982 और कॉमर्स में 3,29,905 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
Updated on:
22 Nov 2024 01:38 pm
Published on:
22 Nov 2024 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
