
NBCC तैयार करेगी सीबीएसई का मुख्यालय, 150 करोड़ का हुआ अनुबंध
सरकारी नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के समेकित कार्यालय इमारत बनाने का 150 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल हुआ है, जिसका निर्माण यहां द्वारका के सेक्टर 23 में किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रस्तावित इमारत में ऊर्जा कुशल ग्रीन फीचर्स होंगे। इसका निर्माण 3 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। यह एक बहुमंजिला इमारत होगी, जिसमें बेसमेंट पार्किं ग के साथ ऑडिटोरियम की सुविधा भी होगी।
एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल ने कहा, "विश्वस्तरीय शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों को बनाने का कंपनी को व्यापक अनुभव है। टिकाऊ विकास पर हम निरंतर जोर देते हैं। जिसपर अवधारणा के चरण से ही ध्यान दिया जाता है। साथ ही हम परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करते हैं।"
हेमा बधवार की बाल पुस्तक 'फैसिनेटिंग फ्रेंड्स इन द वाइल्ड' हुई लॉन्च
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने शुक्रवार को हेमा बधवार की पुस्तक 'फैसिनेटिंग फ्रेंड्स इन द वाइल्ड' लॉन्च किया। इसे करम राय मेहरा द्वारा चित्रों से सजाया गया है। पुस्तक काव्यात्मक शैली में लिखी गई है। यह आपको जानवरों के घरों, उनकी अजीब और अद्भुत की खोज पर ले जाती है। इस पुस्तक को खासकर चार से लेकर आठ साल की उम्र तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस मौके पर किताब की लेखिका हेमा बधवार ने कहा, "वास्तव में एक नई किताब से बढ़कर कुछ भी नहीं है, एक किताब जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है, एक किताब जो साहसिक और अज्ञात प्राणियों की दुनिया के बारे में जानने की संभावनाओं के द्वार खोलती है, एक किताब जो आपको रोकती है, देखो और कहती है, 'अब तक मैंने इसके बारे में क्यों नहीं सोचा? या अरे, मुझे यह भी पता नहीं था कि वह एक जानवर था!'..यह इस तरह की किताब है जिसे मैं पढ़ना पसंद करती हूं।"
यह पुस्तक 10 अगस्त को भारतीय फिल्म निर्माता माइक पांडे, मेपल बेयर इंडिया की प्रबंध निदेशक हेजल सिरोमोनी, लेखिका हेमा बधवार मेहरा और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि सिंह द्वारा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ऑडिटोरियम में लॉन्च की गई।
Published on:
10 Aug 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
