scriptNEET PG 2025 को लेकर NBEMS ने जारी की अहम नोटिस, फिर से भरनी होगी परीक्षा शहर की प्राथमिकता, पढ़ें डिटेल | NBEMS issued an important notice regarding NEET PG 2025 exam city preference will have to be filled again | Patrika News
शिक्षा

NEET PG 2025 को लेकर NBEMS ने जारी की अहम नोटिस, फिर से भरनी होगी परीक्षा शहर की प्राथमिकता, पढ़ें डिटेल

NEET PG 2025: परीक्षा शहर को लेकर उम्मीदवारों को एक बार फिर से विकल्प देना होगा। इसके लिए ऑनलाइन विंडो 13 जून 2025 को दोपहर 3 बजे खुलेगी और 17 जून तक सक्रिय रहेगी।

भारतJun 08, 2025 / 04:04 pm

Anurag Animesh

(Symbolic AI Image)

NEET PG 2025: अगर आपने NEET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है। National Board of Examination in Medical Sciences (NBEMS) ने इस साल की पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है। अब यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- RSSB New Calendar 2025: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया अपडेटेड परीक्षा कैलेंडर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत 44 परीक्षाएं शामिल

NEET PG 2025: परीक्षा होगी एक ही शिफ्ट में

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, इस बार NEET PG परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। इस बदलाव के चलते अब परीक्षा को अधिक शहरों में आयोजित किया जाएगा ताकि सभी परीक्षार्थियों को एक साथ परीक्षा देने का मौका मिल सके।
neet
neet pg 2025

फिर से भरनी होगी परीक्षा शहर की प्राथमिकता

परीक्षा शहर को लेकर उम्मीदवारों को एक बार फिर से विकल्प देना होगा। इसके लिए ऑनलाइन विंडो 13 जून 2025 को दोपहर 3 बजे खुलेगी और 17 जून तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार आवेदन के दौरान केवल उन्हीं शहरों को चुन सकेंगे जहां सीटें उपलब्ध होंगी। परीक्षा शहर का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा।

NEET PG 2025 Dates: परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां

एडिट विंडो खुलने की तारीख: 20 जून 2025
एडिट विंडो बंद होने की तारीख: 22 जून 2025
परीक्षा शहर की सूचना जारी होगी: 21 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी होंगे: 31 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथि: 3 अगस्त 2025 (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)
रिजल्ट की घोषणा: 3 सितंबर 2025

Hindi News / Education News / NEET PG 2025 को लेकर NBEMS ने जारी की अहम नोटिस, फिर से भरनी होगी परीक्षा शहर की प्राथमिकता, पढ़ें डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो