
(Symbolic AI Image)
NEET PG 2025: अगर आपने NEET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है। National Board of Examination in Medical Sciences (NBEMS) ने इस साल की पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध है। अब यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी हर जरूरी जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, इस बार NEET PG परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। इस बदलाव के चलते अब परीक्षा को अधिक शहरों में आयोजित किया जाएगा ताकि सभी परीक्षार्थियों को एक साथ परीक्षा देने का मौका मिल सके।
परीक्षा शहर को लेकर उम्मीदवारों को एक बार फिर से विकल्प देना होगा। इसके लिए ऑनलाइन विंडो 13 जून 2025 को दोपहर 3 बजे खुलेगी और 17 जून तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार आवेदन के दौरान केवल उन्हीं शहरों को चुन सकेंगे जहां सीटें उपलब्ध होंगी। परीक्षा शहर का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा।
एडिट विंडो खुलने की तारीख: 20 जून 2025
एडिट विंडो बंद होने की तारीख: 22 जून 2025
परीक्षा शहर की सूचना जारी होगी: 21 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी होंगे: 31 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथि: 3 अगस्त 2025 (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)
रिजल्ट की घोषणा: 3 सितंबर 2025
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच
Published on:
08 Jun 2025 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
