NEET PG 2025: परीक्षा होगी एक ही शिफ्ट में
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, इस बार NEET PG परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। इस बदलाव के चलते अब परीक्षा को अधिक शहरों में आयोजित किया जाएगा ताकि सभी परीक्षार्थियों को एक साथ परीक्षा देने का मौका मिल सके।

फिर से भरनी होगी परीक्षा शहर की प्राथमिकता
परीक्षा शहर को लेकर उम्मीदवारों को एक बार फिर से विकल्प देना होगा। इसके लिए ऑनलाइन विंडो 13 जून 2025 को दोपहर 3 बजे खुलेगी और 17 जून तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार आवेदन के दौरान केवल उन्हीं शहरों को चुन सकेंगे जहां सीटें उपलब्ध होंगी। परीक्षा शहर का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा।NEET PG 2025 Dates: परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां
एडिट विंडो खुलने की तारीख: 20 जून 2025एडिट विंडो बंद होने की तारीख: 22 जून 2025
परीक्षा शहर की सूचना जारी होगी: 21 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी होंगे: 31 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथि: 3 अगस्त 2025 (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)
रिजल्ट की घोषणा: 3 सितंबर 2025