scriptNEET MDS 2021: काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानिए कैसे करें आवेदन | neet mds 2021 admission counselling registration process begins today | Patrika News

NEET MDS 2021: काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानिए कैसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 20, 2021 02:23:32 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की और नीट एमडीएस 2021 काउंसलिंग के लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

neet mds 2021 admission counselling registration

neet mds 2021 admission counselling registration

नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की और नीट एमडीएस 2021 काउंसलिंग के लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई किया है वे 20 अगस्त 2021 से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) एडमिशन की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमसीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त को खत्म हो जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया की च्वाइस फिलिंग या लॉकिंग 21 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक की जाएगी।

24 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
एमडीएस काउंसलिंग सत्र के लिए राउंड 1 पंजीकरण प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 को समाप्त होगी। सीट आवंटन की प्रक्रिया 25 अगस्त से 26 अगस्त 2021 तक की जाएगी। रिजल्ट की बात करते तो यह 27 अगस्त, 2021 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2021 तक सीट अलॉटमेंट के अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और फीस जमा करना होगा।


इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
छात्रों को अपना NEET MDS एमडीएस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन से गुजरना होगा और निर्धारित शुल्क समय पर जमा करवानी होगी।

यह भी पढ़ें

Army Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय सेना में नौकरी, जल्दी करें आवेदन


— NEET MDS रिजल्ट
— NEET MDS एडमिट कार्ड।
— BDS की मार्कशीट (1, 2 और 3 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन)।
— BDS डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविजनल सर्टिफिकेट।
— 31 मार्च को या उससे पहले इंटर्नशिप पूरा करने का सर्टिफिकेट।
— हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट / डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट।
— सक्षम प्राधिकारी द्वारा हिंदी या इंग्लिश में जारी SC/ ST सर्टिफिकेट।
— वैलिड आईडी प्रूफ- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या आधार कार्ड।
— मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) द्वारा जारी परमानेंट या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

यह भी पढ़ें

SBI Clerk 2021 Admit Card: स्टेट बैंक ने जारी किए क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें आवेदन
— उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। .
— होमपेज पर NEET MDS काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद स्ट्रीम (मेडिकल या डेंटल) का सेलेक्शन करें।
— एक वैलिड मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी सहित जरूरी डिटेल्स भरें।
— 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
— इसके बाद रजिस्टर्ज लॉगिन क्रेडेंशियल को सेव करें।
— एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को ऑप्शन में से सीट और कॉलेजों का चयन करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो