
NEET PG: नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नीट पीजी परीक्षा की मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय कर रहा है। इस परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई। नीट पीजी परीक्षा की नई तिथि आने के ठीक पहले ये बैठक हुई। नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन परीक्षा से 11-12 घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया।
नीट पीजी परीक्षा जब स्थगित की गई थी तब बहुत से छात्र ऐसे थे जो परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके थे। नई डेट्स को लेकर सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है- nbe.edu.in. इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं- natboard.edu.in.
नीट पीजी परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में एनईबी (NEB) के सदस्य भी शामिल रहे। NBEMS के वाइज प्रेसिडेंट प्रोफेसर मीनू बाजपेई, ने कहा कि परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा। कहा कि छात्रों को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा में लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी। परीक्षा से सिर्फ दो घंटे पहले प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मीटिंग में साइबर सेल के अधिकारी भी शामिल थे।
नीट पीजी परीक्षा में करीब 2 लाख छात्र शामिल होंगे। वहीं मीनू बाजपेई ने कहा कि परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। बता दें, नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाना था। लेकिन पीरक्षा से कुछ ही घंटे पहले इसे स्थगित कर दिया गया।
Updated on:
02 Jul 2024 04:26 pm
Published on:
02 Jul 2024 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
