6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG को लेकर बड़ा अपडेट, गृह मंत्रालय की निगरानी में होगी परीक्षा

NEET PG: नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नीट पीजी परीक्षा की  मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय कर रहा है। इस परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई। नीट पीजी परीक्षा की नई तिथि आने के ठीक पहले ये बैठक हुई। 

2 min read
Google source verification
NEET PG

NEET PG: नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नीट पीजी परीक्षा की  मॉनिटरिंग गृह मंत्रालय कर रहा है। इस परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक बड़ी बैठक हुई। नीट पीजी परीक्षा की नई तिथि आने के ठीक पहले ये बैठक हुई। नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन परीक्षा से 11-12 घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया।

आधिकारिक वेबसाइट देखें (NEET PG)

नीट पीजी परीक्षा जब स्थगित की गई थी तब बहुत से छात्र ऐसे थे जो परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके थे। नई डेट्स को लेकर सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है- nbe.edu.in. इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं- natboard.edu.in.

यह भी पढ़ें- स्कूलों के बाद अब कॉलेजों में होगी गीता की पढ़ाई, IGNOU ने की पहल, जानिए इस कोर्स की फीस

बैठक में NEB के सदस्य भी हुए शामिल

नीट पीजी परीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में एनईबी (NEB) के सदस्य भी शामिल रहे। NBEMS के वाइज प्रेसिडेंट प्रोफेसर मीनू बाजपेई, ने कहा कि परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा। कहा कि छात्रों को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा में लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी। परीक्षा से सिर्फ दो घंटे पहले प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मीटिंग में साइबर सेल के अधिकारी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- UPSC Result को लेकर सोशल मीडिया पर आई ‘बाढ़’, यूजर्स के पोस्ट पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

कब होगी परीक्षा? 

नीट पीजी परीक्षा में करीब 2 लाख छात्र शामिल होंगे। वहीं मीनू बाजपेई ने कहा कि परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। बता दें, नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाना था। लेकिन पीरक्षा से कुछ ही घंटे पहले इसे स्थगित कर दिया गया।