5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG Counselling: इस तारीख से शुरू होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET-PG counselling 2021-22) का इंतजार कर रहे मेडिकल के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार NEET-PG काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार, 12 जनवरी, 2022 से शुरू करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
NEET-PG counselling 2021

NEET-PG counselling 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET-PG counselling 2021-22) का इंतजार कर रहे मेडिकल के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार NEET-PG काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार से शुरू करने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को नीट काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नीट काउंसलिंग बुधवार, 12 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी।

12 जनवरी से शुरू होगी NEET-PG काउन्सलिंग
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।

एमसीसी ने जारी किया था नोटिस
आपको बता दें कि इससे पहले नीट दाखिले में आरक्षण पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। कोर्ट के फैसले के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी, पीजी काउंसलिंग 2021 के संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है। एमसीसी ने आश्वासन दिया था कि काउंसलिंग का नया शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी, 2022 को अपना फैसला सुनाते हुए नीट-पीजी काउंसलिंग 2021 को हरी झंडी दी थी। कोर्ट के फैसले के तहत ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फीसदी आरक्षण को स्वीकृति दे दी गई थी। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई तीन मार्च में विस्तृत सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें : संसद से सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना: संसद भवन में 400, रेल मंत्रालय में 127 कर्मचारी संक्रमित, अब तक SC के चार जज कोरोना पॉजिटिव