scriptCorona Cases: भारत में 21% बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस, PM मोदी ने मीटिंग बुलाई | total no of corona cases in india 1 lakh 59 thousand cases in 24 hours | Patrika News

Corona Cases: भारत में 21% बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस, PM मोदी ने मीटिंग बुलाई

locationनई दिल्लीPublished: Jan 09, 2022 11:45:44 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

देश में एक बार फिर से महामारी कोरोना संक्रमण (Corona Case updates) के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केसों का आंकड़ा सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए PM मोदी ने शाम साढ़े चार बजे मीटिंग बुलाई है।

 corona cases in india

corona cases in india

देश में एक बार फिर से महामारी कोरोना संक्रमण (Corona Case updates) के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केसों का आंकड़ा सामने आया है। वहीं इस दौरान 327 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन 3623 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए PM मोदी ने शाम साढ़े चार बजे मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मांडविया के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अबतक 4,83,463 ने गंवाई जान
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में एक लाख 59 हजार 632 नए केस सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। वहीं इस दौरान 327 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अबतक 151 करोड़ से ज्यादा दी गई खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 151 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 89 लाख 28 हजार 316 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 151 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 डोज़ दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 91 फीसदी से अधिक वयस्क जनसंख्या को टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 66 फीसद आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है।

यह भी पढ़ें

संसद से सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना: संसद भवन में 400, रेल मंत्रालय में 127 कर्मचारी संक्रमित, अब तक SC के चार जज कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना की डराने वाली उछाल
आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं। संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 133 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो