24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण के चलते नीट पीजी परीक्षा स्थगित, 18 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

NEET PG 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट पीजी 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट या नीट पीजी 2021 परीक्षा स्थगित करने की यह घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की है।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Apr 15, 2021

dr_harshvardhan.jpg

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

NEET PG 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट पीजी 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी 2021) परीक्षा स्थगित करने की यह घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की है। परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी के लिए बाद में सूचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित और रद्द किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर कुछ विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित की जा रही हैं।

नीट पीजी 2021 परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी फिलहाल यह परीक्षा आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दी गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्थगन को लेकर एक ट्वीट भी किया है। यह परीक्षा देश के 162 शहरों में आयोजित की जानी थी। नीट पीजी परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है।

Read More: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें पूरी डिटेल्स

नीट पीजी 2021 के लिए कुल सीटों की संख्या
मास्टर ऑफ सर्जरी -10821 सीट
डॉक्टर ऑफ मेडिसिन - 19953 सीट
पीजी डिप्लोमा सीट - 1979
सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी - 6102 सीट

Read More: विश्वविद्यालय में यूजी कोर्सेज की परीक्षाएं स्थगित, जानिए फिर कब होंगी आयोजित

बता दें कि सीबीएसई द्वारा परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद से सभी राज्य शिक्षा बोर्ड भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने का फैसला ले रहे हैं। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु अन्य बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं। जिन जगहों पर परीक्षाएं स्थगित की गई है, वहां कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा।