
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
NEET PG 2021 Postponed: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट पीजी 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी 2021) परीक्षा स्थगित करने की यह घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की है। परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी के लिए बाद में सूचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित और रद्द किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर कुछ विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित की जा रही हैं।
नीट पीजी 2021 परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी फिलहाल यह परीक्षा आगामी आदेश आने तक स्थगित कर दी गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्थगन को लेकर एक ट्वीट भी किया है। यह परीक्षा देश के 162 शहरों में आयोजित की जानी थी। नीट पीजी परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है।
नीट पीजी 2021 के लिए कुल सीटों की संख्या
मास्टर ऑफ सर्जरी -10821 सीट
डॉक्टर ऑफ मेडिसिन - 19953 सीट
पीजी डिप्लोमा सीट - 1979
सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी - 6102 सीट
बता दें कि सीबीएसई द्वारा परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद से सभी राज्य शिक्षा बोर्ड भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने का फैसला ले रहे हैं। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु अन्य बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं। जिन जगहों पर परीक्षाएं स्थगित की गई है, वहां कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा।
Updated on:
15 Apr 2021 09:45 pm
Published on:
15 Apr 2021 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
