
छात्रों को 2 साल की बॉन्ड पोस्टिंग का इंतजार (Image: Pixels)
NEET PG 2025 Exam City Slip: नीट पीजी 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। आज, 2 जून 2025, को NEET PG 2025 Exam City Intimation Slip आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे nbe.edu.in या natboard.edu.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) से आयोजित की जाने वाली NEET PG 2025 परीक्षा इस साल 15 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (MD/MS/DNB) में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में कराई जाएगी।
इस बार परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मई को एक अहम फैसला सुनाते हुए NBE को निर्देश दिया कि NEET PG को दो शिफ्ट में नहीं, बल्कि एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए।
न्यायमूर्ति विक्रमनाथ, संजय कुमार और एन.वी. अंजारिया की बेंच ने स्पष्ट किया कि एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा कराने से 'समान अवसर' का उल्लंघन हो सकता है और पेपर के कठिनाई स्तर में असंतुलन भी संभव है। कोर्ट ने NBE की इस दलील को ठुकरा दिया कि एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की तैयारी का समय नहीं है।
NEET PG 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर लॉगिन करते रहें और ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर लें।
परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न में 4 उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन करना होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट होगी।
इस साल NEET PG 2025 के लिए कुल 2,42,678 छात्रों ने आवेदन किया है, जिससे साफ है कि यह परीक्षा काफी प्रतियोगी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने NBE को आदेश दिया है कि वह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता की पूरी व्यवस्था करे ताकि परीक्षा सही तरीके से हो सके।
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट
nbe.edu.in
natboard.edu.in
Published on:
02 Jun 2025 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
