28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG 2025 Exam: nbe.edu.in पर चेक करें एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड 11 जून को, 2.42 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन

NEET PG 2025 Exam: नीट पीजी 2025 के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी आज nbe.edu.in पर जारी होगी। एडमिट कार्ड 11 जून को जारी किया जाएगा। डिटेल में जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 02, 2025

छात्रों को 2 साल की बॉन्ड पोस्टिंग का इंतजार (Image: Pixels)

छात्रों को 2 साल की बॉन्ड पोस्टिंग का इंतजार (Image: Pixels)

NEET PG 2025 Exam City Slip: नीट पीजी 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। आज, 2 जून 2025, को NEET PG 2025 Exam City Intimation Slip आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे nbe.edu.in या natboard.edu.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

15 जून को होगी NEET PG परीक्षा

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) से आयोजित की जाने वाली NEET PG 2025 परीक्षा इस साल 15 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (MD/MS/DNB) में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में कराई जाएगी।

एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

इस बार परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मई को एक अहम फैसला सुनाते हुए NBE को निर्देश दिया कि NEET PG को दो शिफ्ट में नहीं, बल्कि एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए।

न्यायमूर्ति विक्रमनाथ, संजय कुमार और एन.वी. अंजारिया की बेंच ने स्पष्ट किया कि एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा कराने से 'समान अवसर' का उल्लंघन हो सकता है और पेपर के कठिनाई स्तर में असंतुलन भी संभव है। कोर्ट ने NBE की इस दलील को ठुकरा दिया कि एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की तैयारी का समय नहीं है।

यह भी पढ़ें: AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

एडमिट कार्ड 11 जून को होंगे जारी

NEET PG 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर लॉगिन करते रहें और ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर लें।

परीक्षा पैटर्न - कुल 200 प्रश्न, 3.5 घंटे का समय

परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न में 4 उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन करना होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट होगी।

2.42 लाख से अधिक उम्मीदवार लेंगे भाग

इस साल NEET PG 2025 के लिए कुल 2,42,678 छात्रों ने आवेदन किया है, जिससे साफ है कि यह परीक्षा काफी प्रतियोगी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने NBE को आदेश दिया है कि वह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता की पूरी व्यवस्था करे ताकि परीक्षा सही तरीके से हो सके।

महत्वपूर्ण लिंक

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट
nbe.edu.in
natboard.edu.in

यह भी पढ़ें: BPSC 71st Notification 2025: आज से शुरू हुए आवेदन, 1250 पदों पर होगी नियुक्ति, बढ़ सकती हैं वैकेंसी