शिक्षा

NEET PG Counselling: राउंड 1 और 2 की काउंसलिंग से वापस निकलने का आज आखिरी मौका, यहां देखें डिटेल्स

NEET PG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी कि 8 जनवरी 2025 को NEET PG 2024 के उन कैंडिडेट्स के लिए विंडो बंद कर देगी जो Round 1 और Round 2 फेज से बाहर निकलना चाहते हैं।

2 min read

NEET PG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी कि 8 जनवरी 2025 को NEET PG 2024 के उन कैंडिडेट्स के लिए विंडो बंद कर देगी जो Round 1 और Round 2 फेज से बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर निकलना चाहते हैं, ये उनके लिए आखिरी मौका है। काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर निकलने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 

कब तक खुली रहेगी विंडो (NEET PG Counselling)

राउंड 1 और राउंड 2 की काउंसलिंग से निकलने का आज आखिरी मौका है। शाम 6 बजे के बाद विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हेंNEET PG Counselling से बाहर निकलना है, वे जल्द से जल्द इस्तीफा दे दें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है mcc.nic.in

MCC ने बढ़ाई तारीख 

इससे पहले MCC ने 26 दिसंबर का दिन निर्धारित किया था। लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 8 जनवरी कर दिया गया। कुछ ऐसे पीजी स्टूडेंट्स थे जो कई कारणों से पीजी काउंसलिंग के लिए इस्तीफा नहीं दे पाए थे। ऐसे छात्रों के अनुरोध करने के बाद ही MCC ने इस्तीफा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाया। 

4 जनवरी को जारी किए गए थे राउंड 3 के सीट आवंटन का परिणाम 

बीते 4 जनवरी को MCC की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर NEET PG 2024 काउंसलिंग के राउंड 3 के सीट आवंटन का परिणाम जारी किया गया था। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी इच्छुक कैंडिडेट्स 6 जनवरी से 13 जनवरी 2025 के बीच संबंधित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं। आने वाली 14 और 15 जनवरी 2025 को संस्थान द्वारा कैंडिडेट्स के शामिल होने की लिस्ट और MCC द्वारा साझा किए डेटा को साझा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Also Read
View All

अगली खबर