
NEET UG 2023
NEET UG 2023: नीट परीक्षा में होगा SC और ST के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी सूचना में नीट यूजी 2023 के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र में कट-ऑफ डेट को लेकर एक स्पष्टीकरण दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि नीट यूजी 2023 के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र में कोई कट-ऑफ डेट लागू नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि नीट 2023 अधिसूचना में तदनुसार संशोधन किया गया है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर पूरा नोटिस पढ़ सकते हैं। काफी स्टूडेंट कट ऑफ डेट के चलते काफी परेशान थे, अब उन्हें इससे समस्या का सामना नहीं करना होगा। एडमिशन ब्रोशर में NTA ने इससे सम्बंधित सभी जानकारी अपडेट कर दी है। इसके संबंध में छात्रों को यदि कोई भी प्रश्न हो तो वे, कॉल और ईमेल के माध्यम से अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं और अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं।
नीट परीक्षा में होगा SC और ST छात्रों को फायदा-
एनटीए ने कहा कि नीट यूजी 2023 के लिए बुलेटिन के क्लॉज 6.2.3 को संशोधित किया गया है। जिसके अनुसार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति सर्टिफिकेट के लिए कोई भी कट-ऑफ तिथि तय नही है। NEET 2023 आरक्षण नीति के अनुसार, प्रत्येक पाठ्यक्रम में 15% सीटें अनुसूचित जाति और 7.5% सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. जिसमें, सामान्य/ सामान्य ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल /अनुसूचित जाति, जनजाति की हर सीट में 5% सीट पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आरक्षित है।
यह भी पढ़ें -KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए नोटिस हुआ जारी, यहां देखें डिटेल्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नोटिस में क्या कहा ?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि नीट यूजी 2023 के लिए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र में कोई कट-ऑफ डेट लागू नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि नीट 2023 अधिसूचना में र संशोधन किया गया है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर पूरा नोटिस पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - 12वीं के बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, यहां देखें बड़ा अपडेट
Published on:
22 Mar 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
