11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Marking Scheme: क्या आपने भी दी है नीट परीक्षा? यहां देखें मार्किंग स्कीम और नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम

NEET UG Marking Scheme: नीट परीक्षा खत्म हो चुकी है। अब छात्रों का ध्यान रिजल्ट पर है।आइए, जानते हैं कि नीट यूजी परीक्षा में स्कोर की गणना कैसे की जाएगी और क्या है मार्किंग स्कीम-

2 min read
Google source verification
NEET UG Marking Scheme

NEET UG Marking Scheme: भारत के विभिन्न शहरों में बीते रोज यानी कि 4 मई 2025 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन देशभर के 550 से अधिक शहरों में किया गया। कुछ छात्रों ने परीक्षा के स्तर को मीडियम बताया तो कुछ ने टफ। आइए, जानते हैं कि नीट यूजी परीक्षा में स्कोर की गणना कैसे की जाएगी और क्या है मार्किंग स्कीम-

यह भी पढ़ें- सबसे कम पैसों में कहां से कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई

कैसा रहा इस बार का पेपर (NEET UG Paper)

देशभर में करीब 23 लाख MBBS कैंडिडेट्स के लिए NEET UG परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों का ध्यान रिजल्ट और मूल्यांकन पर है। NEET UG 2025 प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्न पूछे गए। इनमें से 45 प्रश्न फिजिक्स और 45 केमिस्ट्री से पूछे गए। वहीं 90 प्रश्न बायोलॉजी से पूछे गए। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे। NEET UG परीक्षा विषयवार कैसा रहा ये जानने के लिए यहां क्लिक करें- खत्म हो गई नीट यूजी परीक्षा, जानिए कैसा रहा इस बार का पेपर

कैसे निकालते हैं नीट स्कोर (NEET Score Counting) 

नीट स्कोर = (4 × सही उत्तरों की संख्या) – (1 × गलत उत्तरों की संख्या)

यह भी पढ़ें- AIR 586वीं रैंक हासिल करने वाली कविता किरण की कहानी है काफी मजेदार, माता पिता से झूठ बोलकर दी UPSC की परीक्षा

क्या है नीट की मार्किंग स्कीम (NEET UG Marking Scheme) 

नीट यूजी के पेपर में कुल 180 सवाल पूछे गए। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और बायोलॉजी विषय से सवाल पूछे जाते हैं। कुल पेपर 720 अंकों का होता है। सभी सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाते हैं। वहीं जिन प्रश्नों को नहीं बनाया गया है, उनके लिए अंक काटे नहीं जाते और न मिलते हैं। वहीं अगर किसी कैंडिडेट ने एक से अधिक उत्तर को मार्क कर दिया है तो उसे गलत उत्तर माना जाएगा और नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं अगर NTA की ओर से किसी प्रश्न को गलत या अमान्य घोषित किया जाता है तो सभी कैंडिडेट्स को उस प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग