25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2025 Result: MBBS नहीं मिला? जानिए मेडिकल फील्ड के अन्य करियर ऑप्शंस

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आ गया है, लेकिन MBBS नहीं मिला? जानिए अब क्या हैं आपके पास करियर के बेहतर विकल्प।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 15, 2025

MBBS: एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 29 से, अब हर राउंड में नया रजिस्ट्रेशन

एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग (Photo Patrika)

NEET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा का परिणाम में जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में देशभर से लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कई ने MBBS और BDS कोर्सेस में दाखिले की उम्मीद लगाई थी। हालांकि, सीमित सीटों और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते हर योग्य छात्र को मनपसंद मेडिकल कॉलेज या कोर्स मिल पाना संभव नहीं हो पाया है।

लेकिन अगर आपको MBBS की सीट नहीं मिली है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। मेडिकल क्षेत्र में ऐसे कई करियर ऑप्शन मौजूद हैं जो न सिर्फ पेशेवर रूप से मजबूत हैं बल्कि आपको समाज में सम्मानजनक स्थान भी दिला सकते हैं।

MBBS के अलावा ये हैं टॉप मेडिकल करियर विकल्प

BSc नर्सिंग

चार साल का यह डिग्री कोर्स उन छात्रों के लिए है जो मरीजों की सेवा करना चाहते हैं और अस्पतालों के माहौल में काम करने में रुचि रखते हैं। इसमें पैथोलॉजी, फर्स्ट एड, क्लिनिकल नर्सिंग और पब्लिक हेल्थ की ट्रेनिंग दी जाती है।

BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)

फिजियोथेरेपी एक तेजी से उभरता हुआ करियर विकल्प है। यह 4.5 साल का कोर्स है जिसमें छात्रों को शरीर की मांसपेशियों, हड्डियों और मूवमेंट से जुड़ी समस्याओं के इलाज की जानकारी दी जाती है। स्पोर्ट्स, न्यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक फील्ड में इसकी खास मांग है।

BPharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी)

यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो दवाइयों, मेडिकल रिसर्च और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के तकनीकी पहलुओं में रुचि रखते हैं। फार्मा इंडस्ट्री में करियर बनाने का यह एक मजबूत आधार है।

यह भी पढ़ें: भारत में पांच विदेशी यूनिवर्सिटियों के कैंपस खोलने की तैयारी, 2026 से शुरू होंगे एडमिशन

BSc बायोटेक्नोलॉजी/बायोमेडिकल साइंस

रिसर्च और टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह फील्ड बेहद आकर्षक है। इसमें जेनेटिक इंजीनियरिंग, वैक्सीन रिसर्च और मेडिकल डिवाइसेज से जुड़ी पढ़ाई होती है। विदेशों में भी इस क्षेत्र के लिए काफी मौके हैं।

BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)

अगर आपकी रुचि आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में है, तो BAMS एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह कोर्स 5.5 साल का होता है जिसमें 1 साल की अनिवार्य इंटर्नशिप भी शामिल है।

एजुकेशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि मेडिकल क्षेत्र में सफलता केवल MBBS तक सीमित नहीं है। आज की तारीख में हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अलग-अलग रोल्स के लिए स्पेशलिस्ट्स की भारी डिमांड है। जरूरत है तो बस सही विकल्प को पहचानने और उसमें निरंतर मेहनत करने की।

यह भी पढ़ें: NEET UG Results 2025: राजस्थान के महेश कुमार बने नीट टॉपर, देखें टॉप 10 छात्रों की लिस्ट