
NEET UG: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) राज्य के मेडिकल कॉलेजों (Bihar Medical College) की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 29 अगस्त यानी कि आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आखिरी तारीख 2 सितंबर 2024 है। इस बार आयुष को पीएमसीएच मिला है। आयुष ने इस बार नीट यूजी 2024 में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल की है। BCECEB की ओर से जारी स्टेट रैंक में आयुष को पहला स्थान मिला है।
एडमिशन प्रक्रिया आवंटन रिजल्ट के आधार पर 29 अगस्त से शुरू है और अंतिम तारीख 2 सितंबर है। फ्री एग्जिट 3-4 सितंबर तक कर सकते हैं। सेकेंड राउंड की तिथि बीसीईसीईबी बाद में जारी करेगी।
बीसीईसीईबी (BCECEB) की ओर से जारी आवंटन रिजल्ट के अनुसार ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी रैंक 20 से 4610 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएमसीएच मिला है। वहीं, स्टेट रैंक (जनरल कैटेगरी) 1 से 90 तक को पीएचसीएच मिला है। ऑल इंडिया जनरल रैंक 3883 से 6619 प्राप्त करने वाले को आईजीएमएस मिला है।
बात करें डेंटल कि तो यहां AIR जनरल रैंक 18110- 31108 प्राप्त करने वाले को पटना डेंटल कॉलेज मिला है। सूबे के 85 में MBBS और BDS मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, निजी एमबीबीएस कॉलेजों में इस बार 1200 सीटों व निजी डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर दाखिला होगा। सरकारी कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीट्स लड़कियों के लिए सुरक्षित हैं।
Updated on:
29 Aug 2024 11:37 am
Published on:
29 Aug 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
