2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG: कितने रैंक पर मिलेगा PMCH में एडमिशन? यहां देखें

NEET UG: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 29 अगस्त यानी कि आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
NEET UG

NEET UG: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) राज्य के मेडिकल कॉलेजों (Bihar Medical College) की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 29 अगस्त यानी कि आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आखिरी तारीख 2 सितंबर 2024 है। इस बार आयुष को पीएमसीएच मिला है। आयुष ने इस बार नीट यूजी 2024 में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल की है। BCECEB की ओर से जारी स्टेट रैंक में आयुष को पहला स्थान मिला है।

सेकेंड राउंड की तिथि जल्द जारी होगी (NEET UG)

एडमिशन प्रक्रिया आवंटन रिजल्ट के आधार पर 29 अगस्त से शुरू है और अंतिम तारीख 2 सितंबर है।  फ्री एग्जिट 3-4 सितंबर तक कर सकते हैं। सेकेंड राउंड की तिथि बीसीईसीईबी बाद में जारी करेगी। 

यह भी पढ़ें- अरे वाह! इस Sarkari Naukri में होगी डेढ़ लाख से ज्यादा की कमाई, जानिए सारी डिटेल्स

AIR 3883 से 6619 प्राप्त करने वाले को मिला IGIMS 

बीसीईसीईबी (BCECEB) की ओर से जारी आवंटन रिजल्ट के अनुसार ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी रैंक 20 से 4610 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएमसीएच मिला है। वहीं, स्टेट रैंक (जनरल कैटेगरी) 1 से 90 तक को पीएचसीएच मिला है। ऑल इंडिया जनरल रैंक 3883 से 6619 प्राप्त करने वाले को आईजीएमएस मिला है। 

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 की आंसर-की जारी, इस तरह दर्ज करें आपत्ति, यहां देखें नोटिस

दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर होगा एडमिशन

बात करें डेंटल कि तो यहां AIR जनरल  रैंक 18110- 31108 प्राप्त करने वाले को पटना डेंटल कॉलेज मिला है। सूबे के 85 में MBBS और BDS मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, निजी एमबीबीएस कॉलेजों में इस बार 1200 सीटों व निजी डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर दाखिला होगा। सरकारी कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीट्स लड़कियों के लिए सुरक्षित हैं।