
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 मई 2018 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।
एनआईटी हरियाणा ( नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र, हरियाणा ) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 मई 2018 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
पद नाम -
जूनियर रिसर्च फेलो
रिसर्च का विषय -
“Photoinduced release of therapeutic Nitiric Oxide (NO) from functionalized self assembled nanovesicles”
योग्यता-
रसायन विज्ञान में एमएससी होना चाहिए, नेट और गेट पास आवेदकों के वरीयता दी जाएगी। इसके साथ ही रिसर्च के फील्ड में काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतन-भत्ता -
25,000 रु. प्रति माह
अवधि -
36 माह ( 3 साल )
चयन प्रक्रिया -
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
एेसे करें आवेदन -
योग्य उम्मीदवार सभी सेल्फ अटेस्टेड टेस्टीमोनियल 31 मई 2018 तक ईमेल या डाक द्वारा भेज आवेदन कर सकते हैं।
वेब साइट - http://www.nitkkr.ac.in/
Published on:
19 May 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
