Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CTET दिसंबर 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स

CTET : इस आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क की बात करें तो इसमें आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए ...

less than 1 minute read
Google source verification

CTET : शिक्षक की नौकरी पाने के लिए प्रयासरत उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर Central Teacher Eligibility Test (CTET) दिसंबर 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

CTET : 1 दिसंबर 2024 को होगी परीक्षा


सीबीएसई 1 दिसंबर 2024 को सीटीईटी Dec 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, दिसंबर सत्र की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 17 सितंबर, 2024 से शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्तूबर, 2024 तक CTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 16 अक्तूबर, 2024 रात्रि 11.59 बजे तक का समय दिया गया है। सीबीएसई 1 दिसंबर 2024 को सीटीईटी Dec 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी तो वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

यह खबर भी पढ़ें :- सपनों पर लगी ब्रेक : Australia ने भारतीय छात्रों के लिए कसा शिकंजा, नई वीजा नीति से मचा हड़कंप, कितना पड़ेगा असर?

इस आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क की बात करें तो इसमें आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ओबीसी, एससी और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये देने होंगे तो दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।