शिक्षा

SSC Mobile App: अब SSC रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा साइबर कैफे, मोबाइल ऐप से ऐसे करें अप्लाई

SSC ने mySSC App लॉन्च किया है, जिससे अब अभ्यर्थी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सरकारी नौकरी की भर्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं। जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया, आधार ओटीपी और फेस ऑथेंटिकेशन से जुड़ी जानकारी।

2 min read
Jun 06, 2025
mySSC App अब एसएससी फॉर्म भरना हुआ आसान, मोबाइल ऐप से करें घर बैठे आवेदन (Image Source: Google Play Store)

mySSC App: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब SSC की भर्तियों के लिए फॉर्म भरने के लिए न तो साइबर कैफे की लाइन में लगना पड़ेगा, न ही किसी ऑपरेटर की मदद लेनी होगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अब मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए आवेदन प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है।

ग्रामीण अभ्यर्थियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

SSC ने अपने आधिकारिक ऐप mySSC को अपडेट कर दिया है, जिससे उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं। खासतौर पर गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाले उन छात्रों के लिए ये सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी, जिन्हें पहले फॉर्म भरने के लिए साइबर कैफे या ऑपरेटर पर निर्भर रहना पड़ता था।

मोबाइल ऐप के जरिए होगी आधार बेस्ड पहचान

अब SSC में आवेदन करने के लिए आधार ओटीपी और फेस ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। यानि उम्मीदवार की पहचान उसके आधार नंबर और लाइव फेस स्कैन के जरिए की जाएगी। इसके लिए दो ऐप्स एक mySSC App और दूसरा Aadhaar Face RD App की जरूरत होगी। दोनों ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं और Android 11 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करते हैं।

mySSC App पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सबसे पहले Gogle Play Store से mySSC App और Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें।

mySSC ऐप खोलें और 'Sign Up' पर टैप करें।

अपना आधार नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन शुरू करें।

आधार नंबर से जुड़ी आपकी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, 10वीं कक्षा की डिटेल, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें।

अब Aadhaar Face RD App की मदद से अपना लाइव फेस स्कैन करें, जिससे आपकी पहचान आधार से वेरिफाई होगी।

इसके बाद बाकी विवरण जैसे कैटेगिरी, पता और पहचान चिन्ह भरें।

अंत में 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखें।

ऐप से ही भर सकेंगे फॉर्म, कर सकेंगे भुगतान

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार mySSC ऐप पर लॉगिन करके किसी भी SSC परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐप में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने से लेकर शुल्क भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया मोबाइल से ही पूरी की जा सकेगी।

आधिकारिक जानकारी के लिए SSC वेबसाइट पर जाएं

SSC ने साफ किया है कि यह मोबाइल ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जून 2025 से सभी भर्ती परीक्षाओं में इस ऐप का उपयोग अनिवार्य कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी और किसी तरह की समस्या की स्थिति में उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जा सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर