scriptNTA GPAT CMAT Exam 2021 Schedule जारी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021, जानें पूरी डिटेल्स | NTA GPAT CMAT Exam 2021 Schedule | Patrika News

NTA GPAT CMAT Exam 2021 Schedule जारी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021, जानें पूरी डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Dec 24, 2020 12:02:42 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

NTA GPAT CMAT Exam 2021 Schedule:
इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2020 से शुरू गई है।
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 22 जनवरी 2021

Open Book Examination

Open Book Examination

NTA GPAT CMAT Exam 2021 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2020 से शुरू गई है। जो उम्मीदवार कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Click Here For More Information

महत्वपूर्ण तिथियां:
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि – 23 दिसंबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 22 जनवरी 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि – 25 से 30 जनवरी 2021
CMAT 2021 ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – 22 और 27 फरवरी 2021

परीक्षा शुल्क
सामान्य के लिए – 2000 / – और महिला के लिए -1000 / –
जनरल-ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ओबीसी- (एनसीएल) पुरुष के लिए – 1000 / – और महिला के लिए – 2000 /-

यह भी पढ़ें

कम जगह और कम पानी में ऐसे करें मछली पालन की शुरुआत, जानें पूरी डिटेल्स


यह भी पढ़ें

घर से ही करें शुरुआत, और कमाएं लाखों का मोटा मुनाफा, जानें पूरा प्रोसेस

CMAT-2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले उम्मीदवार, जिनका परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा, वे CMAT-2021 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।


GPAT 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता:
GPAT 2021 उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से फार्मेसी पाठ्यक्रमों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जो कैंडिडेट्स स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनका रिजल्ट शैक्षणिक वर्ष 2021-22 शुरू होने से पहले घोषित कर दिया गया हो। उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए, हालांकि कोई आयु प्रतिबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 452 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

1473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

CMAT 2021 और GPAT 2021 की परीक्षा 22 और 27 फरवरी 2021 को आयोजित होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी। CMAT 2021 और GPAT 2021 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो