
NEET 2020
NTA NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही नीट 2020 परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट और कट-ऑफ 12 अक्टूबर तक जारी करने की उम्मीद है। 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करना होगा। रिजल्ट के साथ ही क्वालीफाइंग कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा।
नीट 2020 का आयोजन एनटीए ने 13 सितंबर को ऑफलाइन मोड में किया था। परिणाम 12 अक्टूबर तक घोषित करने की संभावना है। नीट स्कोर के आधार पर, 542 मेडिकल और 313 डेंटल कॉलेजों में योग्य उम्मीदवारों को क्रमशः 80,055 एमबीबीएस और 26,949 बीडीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
NEET के परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार की ऑल इंडिया रैंक, श्रेणी रैंक, कुल अंकों का स्कोर, नीट प्रतिशत स्कोर जैसे विवरण स्कोरकार्ड में होंगे।
नीट 2020 कट-ऑफ
NEET कट-ऑफ के जरिए उम्मीदवारों को एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने का पात्र माना जाता है। कटऑफ लिस्ट, परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों की संख्या और मेडिकल कॉलेजों में सीट की संख्या पर निर्भर करती है।
Published on:
05 Oct 2020 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
