
NEET UG 2021 website activated: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2021 ( NEET UG 2021 ) की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in आज से एक्टिव कर दी है। अब NTA की इसी वेबसाइट पर नीट यूजी 2021 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट जारी की जाएगी। एनटीए ने नीट यूजी 2021 के उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें। नीट यूजी 2021 के उम्मीदवारों को बता दें कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस जैसे मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एग्जाम 1 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाएगा।
इस बार नीट 2021 में शामिल हो सकते हैं 16 लाख छात्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने 2021 सेशन के लिए NEET की वेबसाइट जारी की है। अब NEET यूजी 2021 का रजिस्ट्रेशन जल्द ही nta.neet.nic.in पर शुरू होगा। इस बार लगभग 16 लाख उम्मीदवारों के NEET आवेदन पत्र 2021 भरने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार NTA NEET वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें लॉगिन डिटेल्स भी दी जाएगी। आवेदन अपने लॉगिन का इस्तेमाल करके nta.neet.nic.in पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति या कोई दूसरा अपडेट चेक कर सकेंगे।
NEET यूजी 2021 एप्लिकेशन फॉर्म के साथ ऑफिशियल ब्रोशर के बारे में जानकारी भी neet.nta.nic.in जारी होने की उम्मीद है। इससे पहले NTA ने 12 मार्च को नीट 2021 का नोटिफिकेशन nta.ac.in पर जारी किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल प्रोग्राम्स के लिए नेशनल एंट्रेंस टेस्ट कम एलिजिबिलिटी टेस्ट ( NEET 2021) 1 अगस्त 2021 को 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा NEET एप्लिकेशन फॉर्म, शेड्यूल, ब्रोशर, एडमिट कार्ड, आंसर-की, रिजल्ट और कट-ऑफ जैसे सभी मेजर अपडेट neet.nta.nic.in पर ही घोषित किए जाएंगे।
Web Title: NTA NEET UG 2021 Website Activated Notification Expected Soon
Updated on:
02 Jun 2021 04:20 pm
Published on:
02 Jun 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
