14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OPSC 2025 Exam Registration: ओडिशा सिविल सेवा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 265 पदों पर निकली भर्ती

OPSC 2025 Exam Registration: ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने इस परीक्षा के लिए कुछ समय पहले नोटिफिकेशन जारी किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Odisha Civil Services Exam 2024

OPSC 2025 Exam Registration: ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने इस परीक्षा के लिए कुछ समय पहले नोटिफिकेशन जारी किया था। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन करें।

परीक्षा पैटर्न और सेलेक्शन 

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के जरिए कुल 265 पदों पर भर्ती होगी। ओपीएससी ओसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर शामिल होंगे, प्रत्येक में 200 अंक होंगे (पेपर I और पेपर II)। 

यह भी पढ़ें- 16 फरवरी को होगी ये बड़ी परीक्षा, लास्ट मिनट तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण शामिल हैं, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण। तीनों चरणों में सेलेक्शन के बाद ही कैंडिडेट्स को फाइनल रूप से सेलेक्ट किया जाएगा। सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा योग्यता 

OCS 2024 के लिए पात्र होने के लिए कैंडिडेट्स का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। वहीं अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी, 2024 तक 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसका अर्थ है कि उनका जन्म 2 जनवरी 1986 और 1 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- LBSNAAमें हुई मुलाकात, संघर्ष से सफलता तक…चर्चित है इस IAS कपल की कहानी

ऐसे करें आवेदन (OPSC 2025 Exam Registration)

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं

-इसके बाद Odisha Civil Services Exam 2024 पर क्लिक करें

-इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन करें

-सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें

-अंत में कफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें