
Pm Internship Scheme 2024 : सरकार की युवाओं के शुरू की गई PM INTERNSHIP SCHEME को लांच कर दिया गया है। युवाओं को इंडस्ट्री से जुड़े काम सिखाने और स्किल को बढ़ाने के लिए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत PM INTERNSHIP SCHEME की शुरुआत की है। इस स्कीम के जरिए 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में INTERNSHIP करवाने किम योजना है। इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5 हजार रुपए प्रति माह Stipend भी दिया जाएगा। इस योजना की पहला फेज शुरू कर दिया गया है। 12 अक्टूबर से ऑनलाइन मोड में इसके लिए आवेदन किए जा सकेंगे। पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर देखा जा सकता है।
PM INTERNSHIP SCHEME में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 सालहोनी चाहिए। साथ ही कहीं पर फुल टाइम जॉब न कर रहे हों और फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में पढ़ न रहे हों। लेकिन ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम कर रहे हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा, पॉलीटेक्निक ITI या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA जैसे कोर्स कर चुके युवा इसमें भाग ले सकते हैं। साथ ही घर की आर्थिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें :- ये हैं यूपी का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज | Best Engineering College In UP
इस इंटर्नशिप स्कीम में भाग लेने के लिए www.pminternship.mca.gov.in ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर पीएम इंटर्नशिप स्कीम का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के वक्त आपको सारी जानकारी देनी होगी। इस जानकारी के आधार पर ही इंटर्नशिप दी जाएगी। इंटर्नशिप देते वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि युवाओं को INTERNSHIP उनके शहर के आसपास ही मिले।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो PM INTERNSHIP SCHEME में BISAG को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया गया है। BISAG 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच योग्य कैंडिडेट्स की एक लिस्ट बनाएगी। जिसके बाद 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक चयनित उम्मीदवार को ज्वाइन करने का फैसला लेने होगा। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 2 दिसंबर से शुरू होगा। यह इंटर्नशिप 12 से 13 महीने की होगी।
Updated on:
08 Oct 2024 08:43 pm
Published on:
05 Oct 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
